सेक्टर-9 पुलिस चौकी के समीप मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात तीन बदमाशों ने पिस्तौल और चाकू के बल पर राइस मिलर के परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लगभग 45 मिनट तक घर में रहे बदमाश परिजनों को मारपीट कर 15 लाख की नकदी, एक किलो सोना और दो किलो तक चांदी लेकर फरार हो गये। गहनों की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है। सहमे परिवार ने घर के समीप रह रहे भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद एसपी समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों ने मौका मुआयना कर वारदात की जांच पड़ताल की। साथ ही एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गये।
सेक्टर-9 निवासी राइस मिलर राजेश सिंगला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात को करीब आठ बजे घर में उसके पिता कृष्ण चंद, माता सुशीला, पत्नी नीना और 22 वर्षीय बेटा आयुष अलग-अलग रूम में थे। तभी नकाबपोश तीन बदमाशों ने घर में घुसकर पहले उनके नौकर बहादुर को चाकू की नोंक पर बंधक बनाया। फिर पूरे परिवार को पिस्तौल और चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने उन पर पिस्तौल तान दिया और बेटे की गर्दन पर चाकू लगा दिया। साथ ही सारा माल नहीं देने पर हत्या की धमकी दी। इससे सहमे परिजनों ने अलमारी की चाबियां सौंप दी। फिर घर में मौजूद नकदी और गहनों को एक अटैची में रखा और राइस मिलर की ही क्रेटा कार लेकर फरार हो गये। राइस मिलर के अनुसार तीनों बदमाशों के मुंह ढके हुए थे। उन्होंने परिजनों को बंधक बनाकर 45 मिनट तक लूटपाट की और 15 लाख की नकदी, 100 तोले सोने और दो किलो चांदी लेकर फरार हो गये। राइस मिलर का तरावड़ी में जानकीदास के नाम से राइस मिल है।
लूटी गई क्रेटा कार रविवार को पुलिस ने की बरामद
राइस मिलर के घर से लूटी गई क्रेटा कार पुलिस ने रविवार की सुबह मधुबन के समीप से बरामद की है। पुलिस के अनुसार केस दर्ज कर वारदात की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को काबू कर लिया जाएगा।
राइस मिलर राजेश सिंगला की शिकायत पर लूट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में सीआईए सहित पांच टीमें जांच कर रही हैं। बदमाश 15 लाख रुपये और एक किलो सोने तथा दो किलो चांदी के गहने लूटकर ले गये हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
-गंगाराम पूनिया, एसपी करनाल।
सेक्टर-9 पुलिस चौकी के समीप मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात तीन बदमाशों ने पिस्तौल और चाकू के बल पर राइस मिलर के परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लगभग 45 मिनट तक घर में रहे बदमाश परिजनों को मारपीट कर 15 लाख की नकदी, एक किलो सोना और दो किलो तक चांदी लेकर फरार हो गये। गहनों की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है। सहमे परिवार ने घर के समीप रह रहे भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद एसपी समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों ने मौका मुआयना कर वारदात की जांच पड़ताल की। साथ ही एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गये।
सेक्टर-9 निवासी राइस मिलर राजेश सिंगला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात को करीब आठ बजे घर में उसके पिता कृष्ण चंद, माता सुशीला, पत्नी नीना और 22 वर्षीय बेटा आयुष अलग-अलग रूम में थे। तभी नकाबपोश तीन बदमाशों ने घर में घुसकर पहले उनके नौकर बहादुर को चाकू की नोंक पर बंधक बनाया। फिर पूरे परिवार को पिस्तौल और चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने उन पर पिस्तौल तान दिया और बेटे की गर्दन पर चाकू लगा दिया। साथ ही सारा माल नहीं देने पर हत्या की धमकी दी। इससे सहमे परिजनों ने अलमारी की चाबियां सौंप दी। फिर घर में मौजूद नकदी और गहनों को एक अटैची में रखा और राइस मिलर की ही क्रेटा कार लेकर फरार हो गये। राइस मिलर के अनुसार तीनों बदमाशों के मुंह ढके हुए थे। उन्होंने परिजनों को बंधक बनाकर 45 मिनट तक लूटपाट की और 15 लाख की नकदी, 100 तोले सोने और दो किलो चांदी लेकर फरार हो गये। राइस मिलर का तरावड़ी में जानकीदास के नाम से राइस मिल है।
लूटी गई क्रेटा कार रविवार को पुलिस ने की बरामद
राइस मिलर के घर से लूटी गई क्रेटा कार पुलिस ने रविवार की सुबह मधुबन के समीप से बरामद की है। पुलिस के अनुसार केस दर्ज कर वारदात की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को काबू कर लिया जाएगा।
राइस मिलर राजेश सिंगला की शिकायत पर लूट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में सीआईए सहित पांच टीमें जांच कर रही हैं। बदमाश 15 लाख रुपये और एक किलो सोने तथा दो किलो चांदी के गहने लूटकर ले गये हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
-गंगाराम पूनिया, एसपी करनाल।