कैथल। जिले में सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। बादलों के चलते धूप भी बेअसर रही। शीतल के कारण दिनभर ठिठुरन बनी रही। वहीं विभाग ने मंगलवार से मौसम साफ रहने और तापमान बढ़ने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार सोमवार को बारिश की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन बरसात तो हुई नहीं। पूरा दिन बादलों की आवाजाही जारी रही। सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली। वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 149 दर्ज किया गया। जिससे फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसान महाबीर, केसाराम, तेजा, रमेश, बहादुर व रोशन ने कहा कि इस बार बारिश कम हुई है।
सोमवार को भी मौसम विभाग की ओर से बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन शाम पांच बजे तक भी बरसात नहीं हुई। यदि बरसात हो जाती तो गेहूं की फसलों को काफी फायदा होता। कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉ. रमेश चंद वर्मा ने कहा कि मंगलवार से मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।