कलायत। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायब सैनी ने कलायत विधानसभा के गांव हरिपुरा, खेड़ी लांबा, मटौर व बढसिकरी कलां में नौ करोड़ 60 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। श्री सिंह सभा गुरुद्वारा में क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना के साथ 11 उद्घाटन व पांच शिलान्यास के कार्यक्रम हुए। मंत्री ढांडा ने कहा कि इलाके का विकास कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत की जनता की भावना के साथ कुछ नेताओं ने खिलवाड़ किया। उन्होंने वोट लेकर खुद को विधानसभा में तो पहुंचाया, लेकिन पीने के पानी, निकासी, सड़क-गलियों एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। आज जब भारतीय जनता पार्टी और सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रही है तो इन लोगों को हजम नहीं हो रहा। उन्होंने चारों गांवों में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा भी की।
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार आमजन व किसानों की खुशहाली के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में अपार बदलाव हुआ है। प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है। पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी किसान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। सांसद नायब सिंह सैनी ने खेड़ी लांबा में 10 लाख व हरिपुरा गांव में विकास कार्यों के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। सांसद सैनी ने कहा कि दिल्ली से कटरा हाईवे का निर्माण किया जा रहा है, जोकि इस क्षेत्र से गुजरेगा।