दो दिन पूर्व गांव मैंगड़ा में अपनी दुकान पर बैठे सुनार को गोली मार कर हत्या करने का मामला ऑनर किलिंग का निकला। अपनी बहन के साथ प्रेम विवाह किए जाने के कारण आरोपी युवक प्रिंस से खार खाए हुए था। जिस कारण उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने मृतक के साले के अलावा जिन दो अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, वे इस मामले में संलिप्त नहीं पाए गए। एसपी विरेंद्र विज ने खुद इस मामले का चीका में खुलासा किया है।
चीका पुलिस थाने में मीडिया से बातचीत में एसपी विरेंद्र विज ने कहा कि डीएसपी गुहला किशोरीलाल के नेतृत्व में सीआईए-3 की टीम के इंचार्ज जय नारायण शर्मा व चीका पुलिस द्वारा 24 घंटे से भी कम समय में घटना को अंजाम देने वाले तीनों ओरापियों को पटियाला से चीका की तरफ आते हुए गांव सदरेहड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के कब्जे से 4 अवैध हथियार (पिस्तौल) व 13 जिंदा कारतूस और एक अध चला अन्य कारतूस भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय से दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में मृतक के भाई ने शिकायत की थी, जिसमें गोली मारने की घटना में कुल तीन लोगों को आरोपी बताया गया था। आरोपित व्यक्तियों में से तीन मुख्य नाम थे, जिनमें मृतक की पत्नी का भाई बलराम (बल्लू) व अन्य दो आरोपियों के नाम जोनी व गुरदीप बताया गया था। लेकिन इस मामले में बलराम के साथ वास्तव में जो लोग वारदात में शामिल थे उनकी शिनाख्त मनोज व प्रवीन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मृतक के भाई की शिकायत में दो अन्य आरोपियों के जो नाम दिए थे, वे इस घटना में शामिल नहीं पाए गए। जबकि अन्य ये दोनों आरोपी इस मामले में पकड़े गए है। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा दूसरा राउंड फायर किए जाने की कोशिश भी की गई थी, जो उनसे मिस हो गया था। वह कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
विदित रहे कि गांव मैंगड़ा में 2 दिसंबर को दिनदहाड़े सुनार प्रिंस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में पुलिस द्वारा मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था। इस मामले को पहले दिन से ही ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा था। हालांकि प्रिंस व सुनीता की शादी को तीन वर्ष बीत चुके थे ओर उन्हें दो बेटियां भी हैं। ऐसे में जब भी प्रिंस को कोई धमकी मिली तो परिवार द्वारा इस तरफ कोई विशेष ध्यान नही दिया गया।
बहन का ही घर उजाड़ दिया
देश की परंपराओं के अनुसार हर घर में भाई अपनी बहन को राखी बांधने पर उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं पर जिस तरह से सुनीता के भाई ने अपने जीजा प्रिंस की हत्या कर दी व अपनी ही बहन का घर उजाड़ दिया इससे रिश्ते भी तार-तार हुए हैं।
प्रिंस के लिए प्यार करना ओर लव मैरिज करना गुनाह बन गया जिसकी सजा उन्हें अपनी जिंदगी देकर चुकानी पड़ी। यह सजा न केवल प्रिंस को मिली बल्कि उसके पीछे रह गए परिवार के सदस्यों के लिए भी जीवन भर के लिए दुखदाई घटना बनकर रह गई। प्रिंस की दो बेटियों के लिए भी यह एक सारी उम्र की सजा बन गई है। अभी तो प्रिंस की बेटियों को अपने पिता ठीक से पहचान भी नहीं पाती होंगी ओर उनके सिर से पिता का साया उठ गया।
दो दिन पूर्व गांव मैंगड़ा में अपनी दुकान पर बैठे सुनार को गोली मार कर हत्या करने का मामला ऑनर किलिंग का निकला। अपनी बहन के साथ प्रेम विवाह किए जाने के कारण आरोपी युवक प्रिंस से खार खाए हुए था। जिस कारण उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने मृतक के साले के अलावा जिन दो अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, वे इस मामले में संलिप्त नहीं पाए गए। एसपी विरेंद्र विज ने खुद इस मामले का चीका में खुलासा किया है।
चीका पुलिस थाने में मीडिया से बातचीत में एसपी विरेंद्र विज ने कहा कि डीएसपी गुहला किशोरीलाल के नेतृत्व में सीआईए-3 की टीम के इंचार्ज जय नारायण शर्मा व चीका पुलिस द्वारा 24 घंटे से भी कम समय में घटना को अंजाम देने वाले तीनों ओरापियों को पटियाला से चीका की तरफ आते हुए गांव सदरेहड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के कब्जे से 4 अवैध हथियार (पिस्तौल) व 13 जिंदा कारतूस और एक अध चला अन्य कारतूस भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय से दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में मृतक के भाई ने शिकायत की थी, जिसमें गोली मारने की घटना में कुल तीन लोगों को आरोपी बताया गया था। आरोपित व्यक्तियों में से तीन मुख्य नाम थे, जिनमें मृतक की पत्नी का भाई बलराम (बल्लू) व अन्य दो आरोपियों के नाम जोनी व गुरदीप बताया गया था। लेकिन इस मामले में बलराम के साथ वास्तव में जो लोग वारदात में शामिल थे उनकी शिनाख्त मनोज व प्रवीन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मृतक के भाई की शिकायत में दो अन्य आरोपियों के जो नाम दिए थे, वे इस घटना में शामिल नहीं पाए गए। जबकि अन्य ये दोनों आरोपी इस मामले में पकड़े गए है। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा दूसरा राउंड फायर किए जाने की कोशिश भी की गई थी, जो उनसे मिस हो गया था। वह कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
विदित रहे कि गांव मैंगड़ा में 2 दिसंबर को दिनदहाड़े सुनार प्रिंस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में पुलिस द्वारा मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था। इस मामले को पहले दिन से ही ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा था। हालांकि प्रिंस व सुनीता की शादी को तीन वर्ष बीत चुके थे ओर उन्हें दो बेटियां भी हैं। ऐसे में जब भी प्रिंस को कोई धमकी मिली तो परिवार द्वारा इस तरफ कोई विशेष ध्यान नही दिया गया।
बहन का ही घर उजाड़ दिया
देश की परंपराओं के अनुसार हर घर में भाई अपनी बहन को राखी बांधने पर उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं पर जिस तरह से सुनीता के भाई ने अपने जीजा प्रिंस की हत्या कर दी व अपनी ही बहन का घर उजाड़ दिया इससे रिश्ते भी तार-तार हुए हैं।
प्रिंस के लिए प्यार करना ओर लव मैरिज करना गुनाह बन गया जिसकी सजा उन्हें अपनी जिंदगी देकर चुकानी पड़ी। यह सजा न केवल प्रिंस को मिली बल्कि उसके पीछे रह गए परिवार के सदस्यों के लिए भी जीवन भर के लिए दुखदाई घटना बनकर रह गई। प्रिंस की दो बेटियों के लिए भी यह एक सारी उम्र की सजा बन गई है। अभी तो प्रिंस की बेटियों को अपने पिता ठीक से पहचान भी नहीं पाती होंगी ओर उनके सिर से पिता का साया उठ गया।