तितरम के नजदीक कार की चपेट में आने से पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। तितरम थाना पुलिस को दी शिकायत में जिला फतेहाबाद के गाजुवाला निवासी संजय ने बताया कि वह पांच फरवरी को तितरम में अपने जीजा वेद प्रकाश के पास किसी काम से आया था। उसके जीजा के होटल पर उसका भाई 35 वर्षीय मोहनलाल रहता है। वह व उसका भाई मोहन होटल के सामने से सड़क को पार कर कलायत की तरफ पैदल चल रहे थे। तितरम की तरफ से अज्ञात कार चालक ने उसके भाई मोहनलाल को टक्कर मार दी। इससे उसके भाई की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। संवाद