{"_id":"642708225e776ea7760ecf33","slug":"youth-of-kaithal-died-in-guatemala-on-his-way-to-america-2023-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal: अमेरिका जाते समय ग्वाटेमाला में मटौर के युवक की मौत, सोशल मीडिया पर आई वीडियो से हुई पुष्टि","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Kaithal: अमेरिका जाते समय ग्वाटेमाला में मटौर के युवक की मौत, सोशल मीडिया पर आई वीडियो से हुई पुष्टि
संवाद न्यूज एजेंसी, कलायत, कैथल (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Fri, 31 Mar 2023 09:49 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
घर से 17 फरवरी को गया था। सात मार्च तक परिजनों से बात होती रही। बाद में बात न होने पर एजेंट गुमराह करता रहा। सोशल मीडिया से आई एक वीडियो में मृतक का शव देखकर परिजनों को मौत की पुष्टि हुई। परिवार का आरोप है कि एजेंट ने बिना परिवार की सहमति के गैर कानूनी ढंग से विदेश भेजा।
पुलिस से मिलते परिजन, मृतक का फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हरियाणा के कैथल में डोंकी के रास्ते से अमेरिका जा रहा गांव मटौर का एक युवक मलकीत रास्ते में ही काल का ग्रास बन गया। पुत्र और पैसा दोनों समाप्त हो जाने का गम पहाड़ बन कर परिवार पर टूट पड़ा। मलकीत के मारे जाने की सूचना परिजनों को एक वायरल वीडियो से मिली। परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर युवक के शव को भारत लाए जाने व लाखों रुपये हड़पने वाले एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मृतक के भाई राजीव ने कहा कि उसका भाई मलकीत (30) विदेश जाने की इच्छा रखता था। इसके लिए कैथल तलाई बाजार में मनी ट्रांसफर व विदेश भेजने का कार्य करने वाले एजेंट ईश्वर सिंह से मिले। ईश्वर सिंह ने उन्हें बताया कि वह मलकीत को अमेरिका भेज देगा, जिसके 40 लाख रुपये लगेंगे। 20 लाख रुपये पहले, पांच लाख रुपये मलकीत को जाते समय और 15 लाख रुपये मलकीत के अमेरिका पहुंचने पर देने होंगे।
उन्होंने वादे के अनुसार राशि एजेंट ईश्वर को दे दी। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को वे लोग एजेंट द्वारा दिए गए शेड्यूल के हिसाब से मलकीत को पांच लाख रुपये देकर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर छोड़ आए। मलकीत के पास जो मोबाइल नंबर 8569887467 था, उस पर व्हाट्सएप वेब के माध्यम से उन्हें सूचना मिलती रही।
मलकीत से होते रहे संवाद के तहत पहली मार्च को उसे कजाकिस्तान के अलमाठी से इस्तांबुल भेजा गया। दो मार्च को उसे पनामा सिटी फिर सेल्वाडोर भेजा गया, जहां से उसे अमेरिका के लिए रवाना होना था। सात मार्च के बाद से परिवार का संपर्क मलकीत से समाप्त हो गया।
फोन स्विच ऑफ आने लगा। परिजनों को जब चिंता हुई तो वे लोग एजेंट ईश्वर सिंह से मिले तो उसने गोलमोल जवाब देकर उन्हें टरका दिया। नौ मार्च को वे लोग फिर से एजेंट को मिले तो उसने फिर से झूठी तसल्ली देकर उन लोगों को वापस भेज दिया।
राजीव ने बताया कि समय बीतने के साथ-साथ परिवार की बेचैनी बढ़ती गई। 30 मार्च को उन लोगों के पास सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो मिली जिसके माध्यम से उन्हें पता चला की मलकीत सिंह का रास्ते में कत्ल हो गया है। वीडियो में साफ है कि पहले उसके साथ मार-पिटाई हुई, उसके बाद गोली मार कर उसके पैसे छीन लिए। राजीव ने बताया कि एजेंट ईश्वर सिंह के सहयोगियों ने ही सेल्वाडोर से गुवाटेमाल के रास्ते में इस हत्या को अंजाम दिया है। वे लोग कैथल तलाई बाजार स्थित एजेंट के कार्यालय में पहुंचे तो वहां तथा उसके घर पर ताला लगा मिला। उसने अपना फोन भी बंद कर लिया।
विज्ञापन
गांव के मौजिज लोगों के साथ परिजन मामले को लेकर एसपी से मिले व न्याय दिलवाने की गुहार लगाई। परिजनों ने कहा कि उन्हें पता चला है कि वहां फायरिंग हुई है। राजीव व जगमग मौण ने बताया कि उन लोगों ने एजेंट ईश्वर सिंह पर हत्या का मामला दर्ज करने व भाई के शव को स्वदेश लाने की मांग एसपी से की। एसपी ने उन लोगों को आश्वासन दिया है कि मलकीत का शव भारत में लाने के पूरे प्रबंध होंगे और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि परिजन उनसे मिले हैं। दूतावास से संपर्क कर युवक के शव को लाए जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। साथ ही पुलिस एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।