लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Village secretary arrested taking Rs 15 thousand bribe in Kaithal

Kaithal: ग्राम सचिव Rs 15 हजार रिश्वत लेता गिरफ्तार, मंदिर निर्माण की पुरानी पेमेंट दिलाने की एवज में मांगे थे

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 28 Mar 2023 06:39 PM IST
सार

उस समय गांव में सरपंच नहीं थे। ग्राम सचिव को काम की पॉवर दी हुई थी। ग्राम सचिव ने इस पुरानी राशि को दिलाने के नाम पर उससे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

Village secretary arrested taking Rs 15 thousand bribe in Kaithal
(सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हरियाणा के कैथल के गांव कोटड़ा में मंदिर निर्माण की पुरानी पेमेंट दिलाने की एवज में कैथल ब्लाॅक के ग्राम सचिव मंदीप को अंबाला विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ग्राम सचिव से विजिलेंस की टीम ने मौके पर ही राशि बरामद कर ली है। विजिलेंस आरोपी से पूछताछ कर रही है। ठेकेदार क्योड़क निवासी भगवती दयाल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।



बता दें कि ग्राम सचिव मंदीप 2022 में गांव कोटड़ा का ग्राम सचिव था। अब उसका तबादला कैथल ब्लॉक में हो गया है। शिकायतकर्ता गांव क्योड़क निवासी भगवती दयाल ने बताया कि गांव कोटड़ा में उसने 2022 में एक मंदिर का निर्माण कार्य करवाया था। उस कार्य को पूरा करवाने की अभी तक राशि नहीं आई थी।


उस समय गांव में सरपंच नहीं थे। ग्राम सचिव को काम की पॉवर दी हुई थी। ग्राम सचिव ने इस पुरानी राशि को दिलाने के नाम पर उससे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बार-बार वह इस कार्य के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था। उसके पास देने को पैसे नहीं थे। फिर भी ग्राम सचिव नहीं माना।

डेढ़ साल से वह इस बिल को पास करवाने के लिए भटक रहा था। अब उसने मामले की शिकायत विजिलेंस को दी थी। आरोपी की रिकार्डिंग भी उसने विजिलेंस को दी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम अंबाला से कैथल पहुंची। करीब ढाई बजे शिकायतकर्ता द्वारा रुपये देते हुए ग्राम सचिव मंदीप को पाडला रोड ड्रेन भगवती फैक्टरी के निकट से काबू किया है।

अंबाला विजिलेंस इंस्पेक्टर रामफल कुमार ने बताया कि पुरानी पेमेंट दिलाने की एवज में कैथल ब्लाॅक के ग्राम सचिव मंदीप को उसकी टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से अभी पूछताछ जारी है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर कृषि विभाग के उपनिदेशक कर्मचंद मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed