Hindi News
›
Haryana
›
Kaithal News
›
Two accused cheated lakhs from one of their partners on pretext of getting visa work done in stake in Kaithal
{"_id":"647d750bcc3fa0eef90419c4","slug":"two-accused-cheated-lakhs-from-one-of-their-partners-on-pretext-of-getting-visa-work-done-in-stake-in-kaithal-2023-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kaithal: हिस्सेदारी में वीजा का काम करवाने का दिया झांसा, दो आरोपियों ने उनके एक पार्टनर से ठगे 26.50 लाख","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Kaithal: हिस्सेदारी में वीजा का काम करवाने का दिया झांसा, दो आरोपियों ने उनके एक पार्टनर से ठगे 26.50 लाख
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Mon, 05 Jun 2023 11:22 AM IST
अगस्त 2022 में बिट्टू उसके पास आया और कहने लगा कि उसकी कई शहरों में कुछ बड़े और अच्छे एजेंटों से पहचान है। अगर वे दोनों साथ मिलकर काम करें तो वे इमिग्रेशन का ज्यादा काम कर सकते हैं। बड़े एजेंटों के जरिये आसानी से वीजा लगवा सकते हैं।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
कैथल में हिस्सेदारी में वीजा का काम करवाने के नाम पर दो आरोपियों ने उनके एक पार्टनर से 26.50 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने उसके ग्राहकों को फर्जी वीजा बनवाकर ऑस्ट्रेलिया भेजने की बजाय श्रीलंका भेज दिया, जहां से बाद में उन्हें फिर कैथल वापस बुलाना पड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव कमालपुर निवासी मंदीप ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी कि वह संजोग पैलेस के पास करनाल रोड पर इमिग्रेशन/वीजा/जहाज टिकेट का काम दो-तीन साल से कर रहा है। उसकी गांव अमरालीखेड़ा जिला जींद निवासी बिट्टू के साथ जान पहचान थी।
मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में केस दर्ज
अगस्त 2022 में बिट्टू उसके पास आया और कहने लगा कि उसकी कई शहरों में कुछ बड़े और अच्छे एजेंटों से पहचान है। अगर वे दोनों साथ मिलकर काम करें तो वे इमिग्रेशन का ज्यादा काम कर सकते हैं। बड़े एजेंटों के जरिये आसानी से वीजा लगवा सकते हैं। बिट्टू ने उसकी नवीन बस्ती बोरी नागपुर महाराष्ट्र निवासी दीपक उत्तम बोपाचे से फोन पर बात कराई। आरोपी ने उसे विश्वास दिलाया कि वह विदेशों में भी वर्क परमिट वीजा, टूरिस्ट व स्टडी वीजा 100 प्रतिशत गारंटी के साथ लगवाता है। नहीं तो पैसे वापस कर देता है।
विश्वास दिलाने के लिए आरोपी बिट्टू ने दीपक उत्तम बोपाचे की पूरी जिम्मेवारी ली थी। फिर उन्होंने मिलकर इमिग्रेशन नेशन के नाम से पार्टनरशिप फर्म बनाकर न बस स्टैंड के पास केशव मार्केट में काम शुरू कर दिया। आरोपियों के कहने पर उसने अपनी ग्राहकों की फाइल आस्ट्रेलिया टूरिस्ट वीजा लगवाने के लिए उनको दे दी। बिट्टू ने नवंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच उनकी मांग अनुसार लगभग 26.50 लाख रुपये भी दीपक उत्तम के खाते में डलवा दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसके ग्राहकों को आस्ट्रेलिया भेजने के एवज में पहले एक ग्राहक भाना निवासी जतिन ढुल को 12 जनवरी 2023 को नेपाल भिजवा दिया और कहा कि वहां से आस्ट्रेलिया भेज देगा।
आरोपियों ने कहा कि एक बार जतिन विदेश चला जाए, फिर सब ग्राहकों को भेज देगा। नेपाल में 10-12 दिन ठहराने के बाद आरोपियों ने जतिन को आस्ट्रेलिया नहीं भेजा और वापस दिल्ली बुलवा लिया। जब उसने आरोपियों पर दबाव डाला कि या तो कहे अनुसार ऑस्ट्रेलिया भिजवाएं या पैसे वापस करें तो आरोपियों ने उसे विश्वास दिलाने के लिए कहा कि उन्होंने युवक को श्रीलंका के रास्ते आस्ट्रेलिया भिजवाने का प्रबंध कर लिया है। वे खुद कैथल में रह कर सारा काम करवाएंगे। 30 जनवरी को वह आरोपी बिट्टू के साथ अपने ग्राहकों को श्रीलंका के जहाज में चढ़ाकर वापस आ गया। उनके साथ आरोपी दीपक उत्तम भी कैथल आ गया। इसके बाद समय-समय पर आरोपी उससे राशि लेता रहा।
श्रीलंका गए उसके ग्राहक 22/24 दिन श्रीलंका में बैठे रहे। बाद में 18 फरवरी को आरोपी दीपक उत्तम बिना बताए उसके दफ्तर से फरार हो गया। आरोपी बिट्टू ने भी उस दिन से दफ्तर आना बंद कर दिया। जब उसने आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की दीपक उत्तम ने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया और बिट्टू ने भी साफ जवाब दे दिया। अब आरोपी बिट्टू अलग इमिग्रेशन का ही काम कर रहा है। मजबूर होकर उसने श्रीलंका गए ग्राहकों को वापस बुला लिया। जब उसने अपने ग्राहकों के वीजा की जांच करवाई तो पाया कि वे फर्जी हैं। उसने समाज में अपनी इज्जत बचाए रखने के लिए सभी ग्राहकों की राशि वापस कर दी। आरोपियों ने षड्यंत्र के तहत उससे व उसके ग्राहकों के साथ ठगी की है। एसआई धर्मपाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
बाइक सवार चारा व्यापारी से लूटे 95 हजार छह सौ, पुलिस ने दर्ज किया मामला
कैथल-सजूमा रोड पर हेफेड गोदाम के निकट एक चारा व्यापारी से दो बाइक सवार युवकों ने 95 हजार 600 रुपये छीन लिए और फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में देर रात तक केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पशु व्यापारी कैथल के शक्ति नगर निवासी मोहन ने बताया कि वह चारा खरीदने व बेचने का काम करता है। रविवार को गांव सजूमा में रमेश सैनी के 95 हजार 600 रुपये देने गया था। यह राशि उसे रमेश से खरीदी गई करीब एक लाख रुपये की तूड़ी के बदले देनी थी। वह सुबह उसके घर गया तो वह वहां नहीं मिला। जिस कारण वह वापस कुतबपुर के रास्ते अपने घर के लिए चला था। रास्ते मे दो नौजवान उसकी बाइक के आगे-पीछे अपनी बाइक चलाते रहे।
जैसे ही वह हेफेड गोदाम के निकट पहुंचा तो दोनों लड़कों में से एक ने उसकी जेब में रखे पैसे खींच लिए। जिससे उसका कुर्ता भी फट गया। उसने जैसे ही उनका पीछा कर अपने रुपये लेने चाहते तो पीछेबैठे लड़के ने उसकी ओर कैंची चलाई। जिससे वह पीछे हट गया। इसके बाद दोनों लड़के उसके रुपये लेकर फरार हो गए। उसने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई अता-पता नहीं मिला। फिर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस-घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीमों ने रास्ते में दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें बताया जा रहा है कि पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। फिल्हाल पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।