लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Sumit was killed by classmates in Kaithal of Haryana

Kaithal: सहपाठियों ने ही की थी सुमित की हत्या, कबूला- गाली-गलौज से तंग आकर जंगल में लेजाकर की वारदात

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 06 Feb 2023 05:50 PM IST
सार

हरियाणा के कैथल में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया है। जांच में पता चला कि तीन 9वी व एक दसवीं के छात्र ने साजिश रची थी। दो वारदात के समय डर कर भाग आए, लेकिन दो ने वारदात को अंजाम दिया। चारों को किया पुलिस काबू कर लिया है।

जंगल में दबा मिला किशोर का शव।
जंगल में दबा मिला किशोर का शव। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।

विस्तार

हरियाणा के कैथल के गांव रेवाड़ जागीर में 9वीं कक्षा के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में हत्यारोपी चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन नौंवीं के व एक दसवीं का छात्र है। चारों नाबालिग हैं। एक की उम्र 17 तो तीन की उम्र 14 से 15 साल है। सभी ने स्वीकार किया कि मृतक सुमित उनके साथ गाली-गलौज करता था। जिस कारण वे उसे बहला-फुसला कर जंगल में ले गए। वहां उसकी हत्या कर दी।



एसपी मकसूद अहमद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रेवाड़ जागीर में एक 14 साल के 9वीं कक्षा के छात्र सुमित की हत्या का मामला सामने आया था। सीआईए-2 पुलिस ने इस मामले में इसी गांव के चार नाबालिग छात्रों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से तीन सुमित के साथ ही 9वीं कक्षा में पढ़ते थे।


एक दसवीं का छात्र है। पूछताछ में पता चला कि सुमित की गाली-गलौज के कारण इन सभी ने इस वारदात को अंजाम दिया। चारों ने पहले सुमित की हत्या की साजिश रची। वे उसे शनिवार की सायं बहला-फुसला कर जंगल में ले गए। जहां वारदात के समय दो छात्र एक दसवीं व एक 9वी में पढ़ने वाला मौके से घबराकर भाग गए।

इसके बाद 9वीं कक्षा के 14 व 15 साल के दो छात्रों ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने नुकीली लकड़ी से सुमित के चेहरे पर वार किए। इसके बाद उसका गला व नाक दबा उसकी हत्या कर दी। बाद में उसके शव को वहीं मिट्टी व पत्तों से ढक दिया और घर चले गए। घर पहुंचकर चारों बच्चों ने किसी से कोई जिक्र नहीं किया।

वे सामान्य व्यवहार करते रहे। पुलिस को गांव से मिली जानकारी के आधार पर चारों बच्चों से पूछताछ की। जिसमें पूरी सच्चाई सामने आ गई। एसपी ने कहा कि चारों को काबू कर लिया है। मौके से भागने वाले दो छात्रों के खिलाफ धारा-120 के तहत व जिन दो छात्रों ने वारदात को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ 302 सहित अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। चारों नाबालिग हैं, इसीलिए इन्हें बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;