विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Four friends who went to visit fair in Kaithal attacked by youths of another group with knives

Kaithal: ट्रेड मेले में घूमने गए चार दोस्तों पर हमला,  एक अन्य ग्रुप के युवकों ने किया चाकूओं से वार

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 30 May 2023 10:50 AM IST
सार

कैथल में चार दोस्तों पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। फिलहाल घायलों को पीजीआई में रेफर किया है। बताया जा रहा है किसी बात को लेकर अन्य ग्रुप के युवकों से उनकी कहासुनी हुई थी, जिसके चलते उन पर हमला किया गया है।

Four friends who went to visit fair in Kaithal attacked by youths of another group with knives
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार
Follow Us

कैथल के हनुमान वाटिका में लगे ट्रेड मेले में घूमने गए चार दोस्तों पर एक ग्रुप के युवकों ने हाथापाई करते हुए चाकूओं से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आरोपियों ने एक के बाद एक लगातार उन पर चाकूओं से वार किए। घायल अवस्था में तीन युवकों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।



पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
बलराज नगर निवासी सन्नी ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी कि 27 मई को वह अपनी माता मीरा रानी व बहन शिवानी के साथ हनुमान वाटिका कैथल में लगे ट्रेड मेले में घूमने गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे उसे जनकपुरी कॉलोनी निवासी अंकुश भी अपनी बहन व अपने 4/5 दोस्तों के साथ मेले में मिला। अंकुश ने उसे कहा कि अगर वह अपनी सलामती चाहता है तो नौ बजे से पहले मेले से बाहर चला जाए। उसकी माता मीरा रानी ने भी अंकुश से पूछा कि बेटा तुम्हारी हमारी क्या दुश्मनी है, तुम हमें इस तरह मेले से बाहर निकलने की धमकी क्यों दे रहे हो। इस पर अंकुश व उसके दोस्त धमकी देते हुए मेले में आगे निकल गए।


युवक की छाती पर किए वार
अंकुश की बातों को अनसुना करके वह मेले में घूमने लगा और अपने दोस्त हर्ष को भी मेले में बुला लिया। उन्हें अपने दोस्त गुरमीत व अमन भी मेले में मिल गए। वे चारों मेले में सैर करते हुए व दुकानों में लगे सजावट के सामान को देख रहे थे। करीब साढ़े नौ बजे अंकुश अपने 4/5 दोस्तों के साथ वहां आया और उन्हें अपशब्द कहते हुए हाथापाई करने लगा। जैसे ही उसके दोस्त हर्ष, गुरमीत व अमन ने उसे छुड़वाने की कोशिश की तो अंकुश व उसके 4/5 दोस्तों ने पहले उनको थप्पड़-मुक्कों से मारा। अंकुश ने अपनी पैंट की जेब से चाकू निकलाकर उसकी छाती पर वार कर दिया और उसे घायल कर दिया।

हर्ष को पहले कल्पना चावला अस्पताल करनाल रेफर किया
आरोपी अंकुश ने हर्ष पर भी चाकू के 2-3 वार किए, जिससे हर्ष भी लहुलुहान हो गया। वह सभी पर चाकू से वार कर रहा था। वे बड़ी मुश्किल से उनसे छुड़वाकर मेले से गेट की तरफ भागे। जब वे भाग रहे थे तो आरोपियों ने उन्हें दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्हें ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे, गुरमीत व हर्ष को पहले कल्पना चावला अस्पताल करनाल रेफर किया गया। बाद में वहां से 28 मई को उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। एचसी जगबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें