विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Cancellation of Rahul's membership is murder of democracy:

Haryana: कैथल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- राहुल की सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या

संवाद न्यूज एजेंसी, कलायत, कैथल (हरियाणा) Updated Wed, 29 Mar 2023 02:30 AM IST
सार

उन्होंने कहा भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार पार्टी इकाइयों की तरह अपनी समर्थक खाप-पंचायतें और अलग-अलग बिरादरियों के संगठन खड़ा कर समाज को आपस में लड़ाकर राज करने का वहम दिल से निकाल दें।

Cancellation of Rahul's membership is murder of democracy:
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत। - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को हरियाणा के कैथल के गांव शिमला में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब सत्ता निष्पक्ष की बजाए भेदभावपूर्ण कार्यवाही करने पर उतारू हो जाए तो विपक्षी दलों को एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए। आज वह वक्त आ गया है।



उन्होंने कहा भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार पार्टी इकाइयों की तरह अपनी समर्थक खाप-पंचायतें और अलग-अलग बिरादरियों के संगठन खड़ा कर समाज को आपस में लड़ाकर राज करने का वहम दिल से निकाल दें। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश की 36 बिरादरी अपने हकों की लड़ाई लडऩे की हिम्मत रखती है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से जाति विशेष की बजाए संयुक्त रूप से संगठन और खाप-पंचायतों का गठन करने का आह्वान किया।


टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार के अनगिनत नेताओं और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। इनमें गतिशीलता से कार्रवाई की बजाए विपक्ष को बदले की भावना से निशाना बनाया जा रहा है। इसके चलते सरकार की कार्यशैली की हर तरफ भर्त्सना हो रही है।

इसके अलावा भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने गेहूं, सरसों, सब्जी, आम व अन्य फसलों में हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग सरकार से की। इसके साथ ही तंज कसते कहा कि सरकार देश-प्रदेश की आम जनता की बजाए कुछ पूंजीपति घरानों का अपेक्षाकृत ज्यादा ख्याल रख रही है। इसके कारण किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी और समाज का हर मेहनतकश वर्ग आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

इस अवसर पर रत्न मान, गुरनाम सहारण, जोगेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह सहारण, सोनू, जियालाल, जिले सिंह, टेक चंद मोर, छोटा राम, जोरा सिंह, बदन सिंह, बलबीर सिंह, मनप्रीत सिंह, पीयूष मोर, महावीर सिंह, सुभाष सिंह, मास्टर राजकिशन व रमेश कुमार मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें