गांव हरसौला-सिसमौर मार्ग पर खेत पर जा रही तीन महिलाओं के ऊपर क्रेन चढ़ गई। जिससे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां-बेटी घायल हो गईं। दोनों को पीजीआई रेफर किया गया है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव हरसौला निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी मां शीला (50), भरथो (70)व उसकी बेटी गुड्डी(35) के साथ खेत पर जा रही थी। गांव सिसमौर मार्ग पर क्रेन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और क्रेन उनके ऊपर से निकल गई। जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गईं। अस्पताल में चिकित्सकों ने शीला को मृत घोषित कर दिया। जबकि भरथो व गुड्डी को पीजीआई रेफर कर दिया।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही एसएचओ तितरम मुकेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, क्रेन अभी घटनास्थल पर ही खड़ी हे। बताया जा रहा है कि क्रेन चालक अस्पताल तक घायलों को लेकर आया। इसके बाद से फरार है। थाना तितरम के एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में केस दर्ज कर रही है।
गांव हरसौला-सिसमौर मार्ग पर खेत पर जा रही तीन महिलाओं के ऊपर क्रेन चढ़ गई। जिससे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां-बेटी घायल हो गईं। दोनों को पीजीआई रेफर किया गया है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव हरसौला निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी मां शीला (50), भरथो (70)व उसकी बेटी गुड्डी(35) के साथ खेत पर जा रही थी। गांव सिसमौर मार्ग पर क्रेन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और क्रेन उनके ऊपर से निकल गई। जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गईं। अस्पताल में चिकित्सकों ने शीला को मृत घोषित कर दिया। जबकि भरथो व गुड्डी को पीजीआई रेफर कर दिया।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही एसएचओ तितरम मुकेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, क्रेन अभी घटनास्थल पर ही खड़ी हे। बताया जा रहा है कि क्रेन चालक अस्पताल तक घायलों को लेकर आया। इसके बाद से फरार है। थाना तितरम के एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में केस दर्ज कर रही है।