विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Young man shot dead in broad daylight: marriage was to happen after 20 days

दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना: 20 दिन बाद चढ़ना था घोड़ी, परिवार शादी की तैयारियों में था व्यस्त

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Fri, 02 Jun 2023 09:38 PM IST
सार

अनीश की 23 जून को शादी होनी थी, हांसी में बरात जानी थी। एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया, फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक परिवार में इकलौता था, पिता की भी कई साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। 

Young man shot dead in broad daylight: marriage was to happen after 20 days
मृतक अनीश का फाइल फोटो। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाती पुलिस। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के जींद शहर के पुराने बस अड्डा चौक पर दिनदहाड़े युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। युवक को चार गोलियां लगीं। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घायल युवक ने पीजीआई पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।



मृतक अनीश की 20 दिन बाद शादी होनी थी। इसको लेकर परिवार के लोगों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं, लेकिन शुक्रवार दोपहर को परिजनों को अनीश की हत्या की जैसे ही सूचना मिली तो उनकी शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। यह सूचना सुनते ही मृतक के परिजन जींद शहर की तरफ से दौड़ पड़े, लेकिन परिजनों को अनीश का शव मिला।


अनीश की मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने यह नहीं सोचा था कि अनीश उन्हें छोड़कर चला जाएगा। वह तो अनीश की शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। उसकी शादी को लेकर फोटोग्राफर और हलवाई को भी बुक कर दिया था।

वहीं परिवार की महिलाएं खरीदारी में लगी हुई थीं। अनीश परिवार का इकलौता था। शादी में रिश्तेदारियों का भी आवागमन शुरू हो गया था। अनीश ने 12वीं पास की थी। उसके बाद वह घर ही रहता था। खेतीबाड़ी के भरोसे ही परिवार का गुजारा हो रहा था।

बहन बोली-मेरे भाई को ला दो
अनीश की हत्या के बाद घर में मातम छा गया। अनीश की बहन के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। वह बार-बार अपने भाई को लाने की बात कर रही थी। मृतक के पिता अनिल की कई साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है, जिससे परिवार का बोझ भी अनीश पर ही था। परिजनों ने यही सोचा था कि अनीश की शादी करने के बाद वह परिवार की जिम्मेदारी संभाल लेगा, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, जो अनीश उनके परिवार से दूर चला गया।

Young man shot dead in broad daylight: marriage was to happen after 20 days
मृतक अनीश का फाइल फोटो। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाती पुलिस। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए
जहां यह वारदात हुई है, वहीं पर पुलिस वाहनों के चालान करने में व्यस्त थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुमित कुमार और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान ईगराह निवासी 21 वर्षीय अनीश के रूप में हुई है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं।

ईगराह गांव निवासी अनीश शुक्रवार दोपहर को शिव कॉलोनी में आया हुआ था। उसके बाद वह बाइक लेकर पुराना बस अड्डा पर पहुंचा और वहां पर एक युवक के साथ बात करने लगा, तभी बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने आते ही उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इससे एक गोली तो उसके पास से गुजर गई और चार गोलियां उसे लगीं, जिनमें दो गोलियां उसके कंधे के आरपार हो गई और एक गोली मुंह पर जा लगी। इससे वह मौके पर ही गिर गया।

दिनदहाड़े गोली चलने के आवाज से आसपास दहशत फैल गई और वहां से गुजर रहे लोग इधर-उधर दौड़ पड़े। बस अड्डा चौक पर खड़ी पुलिस गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने उसे तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन बीच रास्ते उसने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास की दुकान पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों ने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। बयान दर्ज होने के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी। -दीवान सिंह, प्रभारी, सिविल लाइन थाना जींद।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें