{"_id":"647d9ea20bc8d6f17f0101cb","slug":"roadways-bus-hit-elderly-cyclist-in-jind-and-died-during-treatment-2023-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jind: रोडवेज बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत, मृतक के भतीजे की शिकायत केस दर्ज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jind: रोडवेज बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत, मृतक के भतीजे की शिकायत केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Mon, 05 Jun 2023 02:06 PM IST
जींद के गांव निर्जन निवासी देवीराम 68 साइकिल पर सवार होकर गांव से शहर की तरफ आ रहा था! जब वह गांव के मोड़ पर पहुंचा तो पीछे सफीदों की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने देवीराम को टक्कर मार दी। जिसमें देवीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
जींद के गांव निर्जन के निकट तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर फरार रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
गांव निर्जन निवासी देवीराम 68 साइकिल पर सवार होकर गांव से शहर की तरफ आ रहा था! जब वह गांव के मोड़ पर पहुंचा तो पीछे सफीदों की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने देवीराम को टक्कर मार दी। जिसमें देवीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।घायल देवी राम को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ! घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे विनोद की शिकायत पर फरार रोडवेज बस चालक सोमबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी के अनुसार
सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी चंद्र सिंह ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति जवाहर नगर में अपने प्लाट पर मिस्त्री लगाए हुए था। साइकिल पर सवार होकर वह अपने प्लाट पर आ रहा था । उसी दौरान रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई।
विदेश भेजने का झांसा देकर छह लाख रुपये हड़पे, पासपोर्ट तथा ब्लैंक चेक भी लेने का आरोप
जींद में विदेश भेजने का झांसा देकर 6 लाख 20 हजार की राशि हड़पने तथा पासपोर्ट व ब्लैंक चेक कब्जे में रखने पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
पटेल नगर नरवाना निवासी अमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाने का इच्छुक था जिसके चलते तहसील कार्यालय के निकट कार्यालय चलाने वाले गांव कोत जिला कैथल निवासी अनिल सूद से संपर्क साधा जिसने सभी दस्तावेज लेकर 14 लाख रुपये में पैकेज तय हुआ। 6 सितंबर 2019 को 6 लाख रुपये पासपोर्ट तथा 5 खाली चेक हस्ताक्षर किए हुए अनिल सूद को दे दिए गए। कुछ समय के बाद अनिल ने बकाया राशि 8 लाख 20 हजार और ले ली, शुरू में अनिल कोरोना का बहाना बनाकर उसे गुमराह करता रहा।
राशि वापस मांगी तो उसने 7 लाख 80000 की राशि वापस लौटा दी
लंबे समय तक विदेश में जाने पर जब उसने दस्तावेज तथा राशि वापस मांगी तो उसने 7 लाख 80000 की राशि वापस लौटा दी। लेकिन 6 लाख 20 हजार पासपोर्ट तथा 5 खाली चेक अनिल सूद ने अपने पास रख लिए, जब उसने राशि तथा दस्तावेजों के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए उसके चेक का दुरुपयोग करते हुए उसे बाउंस करवा दिया। शहर थाना नरवाना पुलिस ने अमन की शिकायत पर अनिल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी के अनुसार
शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि पीड़ित युवक ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गय फिलहाल मामले की जांच की जा रही है । है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।