Hindi News
›
Haryana
›
Jind News
›
Jind: Reader of SDM office caught taking bribe of five thousand rupees
{"_id":"6384a4585e976463df01a644","slug":"jind-reader-of-sdm-office-caught-taking-bribe-of-five-thousand-rupees","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind: पांच हजार रुपये रिश्वत लेता SDM कार्यालय का रीडर काबू, DL रिन्यू करवाने की एवज में ले रहा था पैसे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jind: पांच हजार रुपये रिश्वत लेता SDM कार्यालय का रीडर काबू, DL रिन्यू करवाने की एवज में ले रहा था पैसे
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Mon, 28 Nov 2022 05:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए करनाल की निरीक्षक प्रवीन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने 500-500 के दस नोट शिकायतकर्ता को दे दिए। संपर्क साधने पर रीडर संजीव ने शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय में बुला लिया।
जींद में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने की एवज में उचाना एसडीएम कार्यालय के रीडर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीम रीडर से पूछताछ कर रही है।
गांव अलीपुरा निवासी प्रवेश ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि उसने वर्ष 2018 में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था। वह अपने वाहन लाइसेंस को रिन्यू नहीं करवा पाया था। जिस पर उसने अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यु करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया था। लाइसेंस को रिन्यू करने की एवज में उचाना एसडीएम के रीडर संजीव ने 10 हजार रुपये मांगे। हालांकि वह पहले ही पांच हजार रुपये दे चुका था। रीडर संजीव पांच हजार रुपये रिश्वत और मांग रहा था।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए करनाल की निरीक्षक प्रवीन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने 500-500 के दस नोट शिकायतकर्ता को दे दिए। संपर्क साधने पर रीडर संजीव ने शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय में बुला लिया। रिश्वत राशि लेकर जेब में डालने के साथ इशारा मिलने पर छापामार टीम ने रीडर संजीव को काबू कर लिया।
तलाशी लेने पर उसकी जेब से रिश्वत राशि के पांच हजार रुपये मिल गए। स्टेट विजीलेंस ब्यूरो ने रीडर संजीव के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। स्टेट विजीलेंस ब्यूरो करनाल की निरीक्षक प्रवीन ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करने की एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते उचाना एसडीम रीडर को काबू किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।