Hindi News
›
Haryana
›
Jind News
›
Fraud of 57 lakh from six people in name of bond policy in Jind, case registered against senior manager
{"_id":"6481879d34681280c9047b0a","slug":"fraud-of-57-lakh-from-six-people-in-name-of-bond-policy-in-jind-case-registered-against-senior-manager-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind: बॉड पॉलिसी के नाम पर छह लोगो से की 57 लाख रुपये की धोखाधड़ी, वरिष्ठ मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jind: बॉड पॉलिसी के नाम पर छह लोगो से की 57 लाख रुपये की धोखाधड़ी, वरिष्ठ मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 08 Jun 2023 01:17 PM IST
जींद में जींद बांड पॉलिसी में निवेश के बाद मैच्योर हुए 57 लाख रुपये की राशि हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वरिष्ट मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जींद में ह्यूमन वेलफेसर क्रेडिट एंड थ्रीफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी की बांड पॉलिसी में निवेश के बाद मैच्योर हुए 57 लाख रुपये की राशि हड़पने के आरोप में सोसायटी के वरिष्ठ मैनेजर के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोहाना के पास स्थित गांव ईसापुर खेड़ी निवासी बिजेंद्र ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह जींद के गोहाना रोड रोहतक बाइपास के नजदीक ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रीफ्ट कॉ-ऑपरेटिव सोसाइटी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
सोसाइटी में एफडी और आरडी के खाते खोले गए
उसके साथ उसके वरिष्ठ मैनेजर संजय कुमार गांव ईसापुर खेड़ी निवासी भी सोसाइटी में कार्यरत था। इस सोसाइटी में एफडी और आरडी के खाते खोले जाते हैं। उनके पास शिकायत आई है कि नारायण निवासी निजामपुर, सोनीपत की 13 पॉलिसी, जिनकी मेच्योरिटी राशि 7 लाख 78217 रुपए थी, सुमित निवासी बिचपड़ी की 12 पॉलिसी, जिनकी मेच्योरिटी 10 लाख 85 हजार 723 रुपए थी। सोसाइटी प्रमोटर सुभाष लठवाल गांव मुंढलाना जिला सोनीपत की 5 पॉलिसी, जिनकी मेच्योरिटी 26 लाख 79 हजार 655 रुपये, आजाद गांव बुटाना सोनीपत की एक पॉलिसी, जिसकी मेच्योरिटी राशि 6 लाख 40 हजार 050 रुपये, राममेहर निवासी जागसी जिला सोनीपत की 4 पॉलिसी, जिनकी मेच्चोरिटी राशि 5 लाख 19 हजार 211 रुपये थी।
पुलिस ने मामला दर्ज शुरू की कार्रवाई
इन सब की मेच्योरिटी राशि को वरिष्ठ मैनेजर संजय कुमार ने कहीं ओर से निकलवा लिया। इन सभी पॉलिसी धारकों की कुल राशि 57 लाख 2 हजार 856 रुपये बनती है। संजय कुमार ने सोसाइटी से पैसे तो निकलवा लिए, लेकिन पॉलिसीधारकों को राशि नहीं दी। अब पॉलिसी धारक उनके सोसाइटी ऑफिस में आकर परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संजय कुमार ने सोसाइटी और पॉलिसीधारकों के साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने बिजेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।