लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Firing on youth in Jind

जींद में युवक पर फायरिंग: ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने के चलते हमलावर गाड़ी छोड़कर, बाल-बाल बचा

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 22 Mar 2023 01:38 PM IST
सार

जींद में युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जिसमें युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Firing on youth in Jind
fire, gun demo, firing, gun, shoting - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

जींद में गांव मोहनगढ़ छपरा में मंगलवार रात रंजिश के चलते एक युवक पर फायर किया गया जिसमें युवक बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने के चलते हमलावर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी से तोड़फोड़ की। उचाना थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर एक युवक को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
गांव मोहनगढ़ छपरा निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके गांव के ही रवि से रंजिश चली आ रही है।  रात वह अपने घर से बाइक निकाल रहा था, उसी दौरान रवि तथा उसके साथ आए दो युवकों ने उस पर फायर कर दिया। निशाना चूक जाने के कारण वह बाल-बाल बच गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गई और रवि तथा उसके दोस्तों का पीछा किया।


तीनों गली में अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग निकलने में कामयाब हो गए। घटना से खफा ग्रामीणों में उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और घटना की सूचना पुलिस को दी। उचाना थाना पुलिस ने संदीप की शिकायत पर रवि को नामजद कर दो अन्य युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी के अनुसार
उचाना थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल तीन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed