Hindi News
›
Haryana
›
Jind News
›
Fake cement being sold on Jind Hansi Road, Putty factory busted, POP being filled in JK bags
{"_id":"647b01fe6ceb33f3d709d306","slug":"fake-cement-being-sold-on-jind-hansi-road-putty-factory-busted-pop-being-filled-in-jk-bags-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"जींद के हांसी रोड पर बिक रही नकली सीमेंट: पुट्टी की फैक्ट्री का भंडाफोड़, JK के बैगों में भरी जा रही पीओपी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
जींद के हांसी रोड पर बिक रही नकली सीमेंट: पुट्टी की फैक्ट्री का भंडाफोड़, JK के बैगों में भरी जा रही पीओपी
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 03 Jun 2023 02:33 PM IST
जींद पुलिस को दी शिकायत में जेके सीमेंट इंडिया लिमिटेड साकेत नगर नई दिल्ली के ऑप्रेशनल मैनेजर लाल सिंह कादियान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी कंपनी का मार्का इस्तेमाल कर कट्टों में लोकल वाल पुट्टी, पीओपी और कलर्स भरे जा रहे हैं।
जींद के हांसी रोड पर भगवती आश्रम के पास नकली कलर्स, वाल पुट्टी, पीओपी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यहां जेके सीमेंट इंडिया लिमिटेड के अधिकृत पीओपी जेके के कट्टों में दूसरी वाल पुट्टी भरी जा रही थी। यहां शहर थाना पुलिस के साथ जेके सीमेंट इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने रेड कर वाल पुट्टी से भरे 15 कट्टे तथा जेके प्रीमियम वाल पुट्टी के 213 खाली बैग बरामद किए हैं। शहर थाना पुलिस ने कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत में जेके सीमेंट इंडिया लिमिटेड साकेत नगर नई दिल्ली के ऑप्रेशनल मैनेजर लाल सिंह कादियान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी कंपनी का मार्का इस्तेमाल कर कट्टों में लोकल वाल पुट्टी, पीओपी और कलर्स भरे जा रहे हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने शहर थाना पुलिस को साथ लेकर हांसी रोड पर भगवती आश्रम के पास गोपाल कलर्स इंडिया नाम से फैक्ट्री पर रेड की।
जेके प्रीमियम वाल पुट्टी का लेबल लगा
यहां फैक्ट्री में तरूण पुत्र शिवकुमार मिला, जिसके पास फैक्ट्री में रेड की गई तो वहां 15 बैग जेके सुपर लक्ष्मी जिप्सम प्लास्टर के भरे हुए मिले तथा 213 बैग खाली मिले, जिन पर जेके प्रीमियम वाल पुट्टी का लेबल लगा हुआ था। कंपनी के ऑप्रेशन मैनेजर ने बताया कि यह सारे बैग नकली हैं और उनकी कंपनी का मार्का इस्तेमाल कर बनाए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने तरूण से लाइसेंस मांगा तो तरूण ने बताया कि उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है। इस पर पुलिस और कंपनी ने सामान को अपने कब्जे में ले लिया और तरूण के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।