विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Crime graph rises in Jind, acid thrown on person who went to ask for money from friends brother

जींद में क्राइम का ग्राफ बढ़ा: दोस्त के भाई से राशि मांगने गए व्यक्ति पर तेजाब डाला, सीआईए ने हेरोइन पकड़ी

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 02 Jun 2023 01:53 PM IST
सार

जींद लगातार आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं। एक जगह पर दोस्त के भाई पर तेजाब से हमला हुआ है। वहीं दूसरे मामले में सीआईए ने दो भाईयों को हेरोईन के साथ काबू किया है।

Crime graph rises in Jind, acid thrown on person who went to ask for money from friends brother
अपराध - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

जींद में दोस्त के भाई से राशि मांगने गए व्यक्ति पर आरोपीयो द्वारा तेजाब डालने का मामला सामने आया है। व्यक्ति आंशिक रूप से झुलस गया है। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।



पीड़ित की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
भूपेंद्र नगर निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम फैक्ट्री में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। तबीयत खराब होने के कारण वह अपने घर आया हुआ था। एक 1 जून को उसने अपने दोस्त मिथुन को 9 हजार रुपये गूगल पे करने के लिए दिए थे। बावजूद इसके मिथुन ने राशि को गूगल पे नहीं किया और उसने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया, जिसके बाद वह मिथुन के भाई दलशेर की फैक्ट्री में रुपए मांगने चला गया।


कुछ बूंदे उसकी नाक पर गिरी
जिसको लेकर उसकी दलशेर के साथ कहासुनी हो गई, उसी दौरान दलशेर की मां कमला भी वहां पर पहुंच गई। दलशेर के कहने पर कमला ने उस पर तेजाब की कैन डालने की कोशिश की। कुछ बूंदे उसकी नाक पर गिर गई, जिसके चलते उसे जलन होने लगी बचाओ में शोर मचाए जाने पर उसकी मां तथा पड़ोसी मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया। शहर थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर मिथुन दिलशेर उनकी मां कमला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी के अनुसार
शहर थाना की जांच अधिकारी गीता देवी ने बताया कि व्यक्ति ने 3 लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

सीआईए स्टाफ नरवाना ने दो भाइयों को 50 ग्राम हेरोइन के साथ किया काबू

जींद के सीआईए स्टाफ नरवाना ने गांव रशीदा से खरल रोड पर दो भाइयों को काबू कर उनके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गढ़ी थाना पुलिस पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव रशीदा निवासी अमनदीप तथा उसका भाई मनदीप हेरोइन सप्लाई करने के लिए खरल रोड पर ढाणी में जा रहे हैं! सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों को काबू कर लिया।

शक होने पर पुलिस ने की तलाशी
पुलिस ने जब अमनदीप की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 20 ग्राम तथा मनदीप के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गढ़ी थाना पुलिस ने शिकायत पर दोनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है! सीआईए स्टाफ नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर दोनों भाइयों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। नशे के कारोबार से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं ! इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें