Hindi News
›
Haryana
›
Jind News
›
Cash grabbed on pretext of getting SI in police, refused to return for amount exam not passed
{"_id":"64799573ddb6be3f7b0e3994","slug":"cash-grabbed-on-pretext-of-getting-si-in-police-refused-to-return-for-amount-exam-not-passed-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind: पुलिस में एसआई लगवाने का झांसा देकर हड़पे 10 लाख, परीक्षा पास नहीं होने पर राशि वापस मांगी तो किया मना","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jind: पुलिस में एसआई लगवाने का झांसा देकर हड़पे 10 लाख, परीक्षा पास नहीं होने पर राशि वापस मांगी तो किया मना
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 02 Jun 2023 12:38 PM IST
गांव धड़ोली निवासी आशीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव पावटी जिला पानीपत निवासी मुकेश के साथ उसकी जान पहचान थी। मुकेश ने उसे बताया कि वह हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी दिलवा सकता है। जिसके चलते वह मुकेश के झांसे में आ गया। सब इंस्पेक्टर लगवाने की एवज में मुकेश ने 40 लाख रुपए की डिमांड की।
जींद के गांव धडोली निवासी एक युवक को हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। परीक्षा में पास नहीं होने पर जब राशि वापस मांगी तो आरोपी ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
गांव धड़ोली निवासी आशीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव पावटी जिला पानीपत निवासी मुकेश के साथ उसकी जान पहचान थी। मुकेश ने उसे बताया कि वह हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी दिलवा सकता है। जिसके चलते वह मुकेश के झांसे में आ गया। सब इंस्पेक्टर लगवाने की एवज में मुकेश ने 40 लाख रुपए की डिमांड की। 10 लाख लिखित परीक्षा से पहले दिए गए, जबकि 30 लाख रूपए परीक्षा पास होने के बाद देने की बात तय हुई।
मुकेश से संपर्क साधा तो उसने सेटिंग नहीं होने की बात कही
26 सितंबर 2021 को सब इंस्पेक्टर पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। मुकेश में जो दिशा निर्देश दिए थे उसके अनुसार वह परीक्षा देकर आ गया। जब परीक्षा का परिणाम आया तो वह उसमें फेल हो गया। जब उसने मुकेश से संपर्क साधा तो उसने सेटिंग नहीं होने की बात कही। अगली भर्ती में उसे एडजेस्ट करवाने का आश्वासन दिया गया। जब उसने राशि वापस मांगी तो कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा गया। आरोपी कोई ना कोई बहाना बनाकर उसे गुमराह करता रहा। फरवरी माह में वह राशि लेने गया तो आरोपी ने राशि देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने आशीष की शिकायत पर मुकेश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया की पीड़ित ने नौकरी के नाम पर राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है! मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।