{"_id":"64759d5fbc54b0546104f914","slug":"bike-rider-caught-with-two-kg-90-grams-of-ganja-in-jind-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind: दो किलो 90 ग्राम गांजा के साथ बाइक सवार काबू, रोहतक से खरीद कर लाया था आरोपी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jind: दो किलो 90 ग्राम गांजा के साथ बाइक सवार काबू, रोहतक से खरीद कर लाया था आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 30 May 2023 12:23 PM IST
जींद सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव दबलैन निवासी सुमित नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। वह नशीले पदार्थ को लेकर बाइक से नरवाना की तरफ आने वाला है। जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ ने सुंदरपुरा रजवाहा पटरी पर नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
जींद के सीआईए स्टाफ नरवाना में सुंदरपुरा रजवाहा पटरी पर बाइक सवार व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 2 किलो 90 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी ने ख गांजा रोहतक के एक व्यक्ति से खरीदा था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति समेत दो लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज
सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव दबलैन निवासी सुमित नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। वह नशीले पदार्थ को लेकर बाइक से नरवाना की तरफ आने वाला है। जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ ने सुंदरपुरा रजवाहा पटरी पर नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद बाइक सवार व्यक्ति वहां पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को
रोहतक निवासी विनय से खरीदी
रोककर तलाशी ली, टंकी पर रखें पॉलीथिन से 2 किलो 90 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में बाइक सवार व्यक्ति की पहचान गांव दबलैन निवासी सुमित के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया कि गाजा पत्ती उसने इंदिरा कॉलोनी रोहतक निवासी विनय से खरीदी थी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए सुमित तथा उसे गांजा उपलब्ध कराने वाले रोहतक निवासी विनय के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि आरोपी से नशे के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।