विस्तार
बहादुरगढ़ के गांव भापड़ोदा के निकट मंगलवार शाम सड़क हादसे में ईंट भट्टा श्रमिकों एक व्यक्ति व उसके बेटे की मौत हो गई और व्यक्ति की पौत्री घायल हो गई। तीनों परिजन गांव स्थित दुकान से राशन लेकर ईंट भट्ठे पर लौट रहे थे। हादसा एक तेज रफ्तार टेंपो (छोटा हाथी) की टक्कर से हुआ। पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई आरंभ कर दी है। प्रभावित परिवार यूपी के जिला पीलीभीत का है।
गांव की दुकान से राशन खरीदकर लौट रहे थे श्रमिक
उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत निवासी अनीश अहमद पुत्र सगीर अहमद व उनके परिवार के कई सदस्य क्षेत्र के गांव छारा स्थित आनन्द ईंट भट्टा (मेरिनो ईंट व टाइल कंपनी) पर मजदूरी करते थे। यह श्रमिक परिवार ईंट भट्ठा परिसर में ही मिली झुग्गी में रहता है। मंगलवार को दिनभर काम करने के बाद शाम के वक्त अनीश अहमद व उनका बेटा मोहम्मद इमरान रसोई के लिए राशन का सामान लेने भापड़ोदा गांव गए थे। इमरान की पांच साल की बेटी उज्जेफा को भी अपने साथ ले गए।
उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत के निवासी थे दोनों
भापड़ोदा स्थित दुकान से सामान खरीद लिया। सामान लेकर तीनों सड़क किनारे पैदल-पैदल ईंट भट्ठे के लिए वापस चल पड़े। भापड़ोदा बाईपास पर जमींदार होटल के नजदीक पहुंचे तो उन्हें गांव आसंडा की तरफ से आए छोटा हाथी टेंपो की टक्कर लगी। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ईंट भट्ठा कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह को इनके हादसे में घायल होने की जानकारी मिली। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों को सांपला के सरकारी अस्पताल ले गए। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए यहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। जहां पहुंचने से पहले ही पिता-पुत्र अनीश व इमरान की मौत हो गई। डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उज्जेफा को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
सीधी टक्कर लगने से हुई दुर्घटना
अस्पताल से सूचना मिलने पर मांडोठी चौकी पुलिस ने अस्पताल और घटना स्थल पहुंच कार्यवाही आरंभ की। ईंट भट्ठा कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह की शिकायत पर टेंपो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सुरेन्द्र ने शिकायत में कहा है कि दोषी चालक अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसने रोड के साइड में चल रहे अनीश, मोहम्मद इमरान व उज्जेफा को सीधी टक्कर मारकर दुर्घटना कर दी। पुलिस चौकी मांडोठी से मामले के जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि हादसे का कारण बने टेंपो के नंबर की जानकारी मिल गई है। इसी के आधार पर दोषी चालक तक पहुंचा जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।