विस्तार
झज्जर के डीघल चौकी के अंतर्गत गांव भंभेवा में एक युवक ने एक सप्ताह पहले प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि शादी के बाद युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों को धमकाया और काफी दबाव बनाया। इसी से आहत युवक के पिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में इसका जिक्र भी किया। पुलिस ने युवती के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जान गंवाने वाले जयभगवान राजमिस्त्री का काम करते थे। राजमिस्त्री के आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है।
गांव भंभेवा में हुई घटना, सुसाइड नोट में लड़की के ताऊ पर लगाया धमकी देने का आरोप
पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी संतोष ने बताया कि उसके लड़के ने करीब एक सप्ताह पहले एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं थी। तीन दिन पहले लड़की के परिजन उनके यहां आए और उसके पति को धमकी देकर चले गए थे। उनकी धमकी के दबाव के चलते रविवार को उनके पति ने खेत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की के परिजनों के खिलाफ डीघल चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में लिखा-लड़की के परिजनों के दबाव में फंदा लगा रहा हूं।
जांच अधिकारी के अनुसार
गांव भंभेवा में खेतों में शीशम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। मृतक राजमिस्त्री की पत्नी की शिकायत पर लड़की के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
-सज्जन कुमार, चौकी प्रभारी, डीघल, झज्जर।