लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Son did love marriage in Jhajjar and father hanged himself under pressure of family members

बेटे ने किया प्रेम विवाह: पिता ने परिजनों के दबाव में फंदा लगाकर दी जान, लड़की के ताऊ पर धमकी देने का आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sun, 19 Mar 2023 09:10 PM IST
सार

झज्जर में पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी संतोष ने बताया कि उसके लड़के ने करीब एक सप्ताह पहले एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं थी। तीन दिन पहले लड़की के परिजन उनके यहां आए और उसके पति को धमकी देकर चले गए थे।

Son did love marriage in Jhajjar and father hanged himself under pressure of family members
hanged

विस्तार

झज्जर के डीघल चौकी के अंतर्गत गांव भंभेवा में एक युवक ने एक सप्ताह पहले प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि शादी के बाद युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों को धमकाया और काफी दबाव बनाया। इसी से आहत युवक के पिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में इसका जिक्र भी किया। पुलिस ने युवती के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



जान गंवाने वाले जयभगवान राजमिस्त्री का काम करते थे। राजमिस्त्री के आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है।


गांव भंभेवा में हुई घटना, सुसाइड नोट में लड़की के ताऊ पर लगाया धमकी देने का आरोप
पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी संतोष ने बताया कि उसके लड़के ने करीब एक सप्ताह पहले एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं थी। तीन दिन पहले लड़की के परिजन उनके यहां आए और उसके पति को धमकी देकर चले गए थे। उनकी धमकी के दबाव के चलते रविवार को उनके पति ने खेत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की के परिजनों के खिलाफ डीघल चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में लिखा-लड़की के परिजनों के दबाव में फंदा लगा रहा हूं।

जांच अधिकारी के अनुसार
गांव भंभेवा में खेतों में शीशम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। मृतक राजमिस्त्री की पत्नी की शिकायत पर लड़की के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। -सज्जन कुमार, चौकी प्रभारी, डीघल, झज्जर।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed