लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Miscreants beat up bank manager in a crowded market in Bahadurgarh

Bahadurgarh: बदमाशों ने बैंक मैनेजर को भरे बाजार में पीटा, पिस्तौल दिखाकर मांगी रंगदारी और दी धमकी

संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 22 Mar 2023 09:59 AM IST
सार

हरियाणा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण पुलिस पर भी कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े होने लगी हैं। इसी कड़ी में बहादुरगढ़ से भी बैंक मैनेजर से मारपीट और रंगदारी का मामला सामने आया है।

Miscreants beat up bank manager in a crowded market in Bahadurgarh
demo pic

विस्तार

बहादुरगढ़ के पुराना नजफगढ़ रोड बाजार में प्राइवेट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक की पिटाई कर बदमाश ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और 50 हजार रुपये मांगे। इस महीने के पहले सप्ताह में भी बदमाश ने बैंक प्रबंधक से रंगदारी मांगी थी। बैंक मैनेजर ने रुपये नहीं दिए तो बदमाश ने पिटाई की और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।



बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक से पहले भी पांच हजार रुपये रंगदारी वसूल चुका है आरोपी
आरोप है कि यह युवक बैंक प्रबंधक से पहले भी पांच हजार रुपये की वसूली कर चुका है। बैंक प्रबंधक ने शहर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई आरंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। तरसेम कुमार पुत्र चांदराम शहर के लाइनपार क्षेत्र की कॉलोनी जोहरी नगर में रहते हैं।


यह भी पढ़ें- Dadri: बारिश और ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान, मुआवजे की मांग को लेकर खाप और किसानों संगठन एकजुट

पहले नहीं करवाई गई थी FIR
बहादुरगढ़ के यस बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह नयागांव में एचडीएफसी बैंक  की शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। तरसेम ने बताया कि इसी गांव का सुमित पुत्र बलवान सिंह अपराधी किस्म का लड़का है और उस पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं। उसने रंगदारी के रूप में पांच हजार रुपये लिए थे। लफड़ेबाजी से बचने के लिए उन्होंने उस समय कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।

होली से पहले दिया वारदात को अंजाम
इसी बात से परेशान होकर उन्होंने नयागांव से नौकरी छोड़कर यस बैंक बहादुरगढ़ में नौकरी कर ली। उन्होंने बताया कि होली से दो तीन दिन पहले सुमित यस बैंक में आया और धमकी देकर गया और 50 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद गत 19 मार्च की शाम करीब पौने पांच बजे वह मेन बाजार बहादुरगढ़ में किसी काम के लिए गए हुए थे। वह जैसे ही पुराना नजफगढ़ रोड की तरफ मुड़े तो सामने से सुमित अपनी गाड़ी से आया और सरेराह उनके साथ मारपीट करने लगा।

पुलिस ने मामले में जांच शुरू की
पिस्तोल दिखाकर बोला कि 50 हजार रुपये दे नहीं तो जान से मार दूंगा। उन्होंने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई तो वह लोगों को आते देख गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। तरसेम बाद में इसकी शिकायत थाना शहर पुलिस को दी और सुमित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार आरोपी सुमित के खिलाफ मामला दर्ज कर जरूरी कारवाई आरंभ कर दी गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed