लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Jhajjar Firing case: Gunman went to visit Mata Mandir, car riders fired bullets from behind

झज्जर फायरिंग: माता के दर्शन के लिए गया था गनमैन, पीछे से कार सवारों ने बरसाईं गोलियां, हिमांशु गैंग पर शक

संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Wed, 29 Mar 2023 01:50 AM IST
सार

बेरी नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सहित दो लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग हुई है। कार में सवार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद कार सवार युवक रोहतक की तरफ फरार हो गए।

Jhajjar Firing case: Gunman went to visit Mata Mandir, car riders fired bullets from behind
जांच करती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा के झज्जर के बिसाहन मार्ग पर कार सवार युवकों ने घर के बाहर बैठै नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि व कादयान खाप के प्रधान सहित दो लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद कार सवार युवक रोहतक की तरफ भाग गए। जिला पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, उप पुलिस अधीक्षक नरेश व पुलिस थाना व चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को मौके से 23 खोल बरामद हुए। घटनास्थल पर सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया।



बेरी निवासी देवेंद्र उर्फ बिल्लू पहलवान व रणजीत, महाबीर मंगलवार रात करीब 8 बजे बिसाहन मार्ग पर सुखबीर के मकान के बाहर बैठे हुए थे तभी वहां एक कार आकर रुकी। कार से उतरे युवकों ने घर के बाहर बैठे तीनों लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद देवेंद्र उर्फ बिल्लू पहलवान ने भागकर जान बचाई।


फायरिंग में बिल्लू पहलवान को तीन गोलियां लगीं, जिसमें एक पेट व दो कमर में बताई जा रही हैं और रणजीत को दो गोलियां व महाबीर एक गोली पैर के अंगूठे में लगी हुई है। गोली लगाने के बाद उपचार के लिए देवेंद्र उर्फ बिल्लू पहलवान को रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रणजीत व महाबीर का पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा है।

वारदात के बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अत्तर सिंह कादयान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस का कहना है कि फायरिंग होने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।



माता के दर्शन के लिए गया था गनमैन, पीछे से कार सवारों ने बरसाईं गोलियां
कादयान खाप के प्रधान एवं बेरी नगर परिषद की चेयरमैन जिंदल कादयान के पति देवेंद्र उर्फ बिल्लू पहलवान को हिमांशु गैंग से खतरा बताया जा रहा था। इसके आधार पर पुलिस ने उसे सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराया हुआ था। वारदात के समय पुलिसकर्मी उनके साथ नहीं था। वह माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन के लिए गया हुआ था। उस दौरान ही कार में सवार होकर आए चार से पांच बदमाशों ने प्रधान सहित तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
विज्ञापन

बेरी में मेले के चलते हर रास्ते पर पुलिस तैनात थी। पुलिस की तरफ से नाके भी लगाए गए थे। डीएसपी के स्तर के अधिकारी भी बेरी में तैनात थे। उस समय ही बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर रोहतक की तरफ फरार भी हो गए। वारदात के समय गनमैन का न होना पुलिस कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न है।

तैयारी से आए थे बदमाश
मौकाए वारदात को देखा जाए तो बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे। प्रधान देवेंद्र जब जान बचाकर प्लाॅट की तरफ भागे तो बदमाशों ने उनके पीठ पर दो गोलियां मारी। देवेंद्र उर्फ बिल्लू पहलवान की अनाज मंडी में दुकान है। उनकी पत्नी जिंदल देवी नगर पालिका की चेयरपर्सन हैैं।

शुरुआती जांच में मामला गैंगवार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस को इस मामले में हिमांशु गैंग पर शक है। देवेंद्र की जान को खतरा भांपते हुए पुलिस ने पहले ही उसे गनमैन उपलब्ध करा रखा था। लेकिन जिस समय वारदात हुई उस समय देवेन्द्र की सुरक्षा में तैनात गनमैन माता के दर्शन करने के लिए गया हुआ था। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। - वसीम अकरम, एसपी, झज्जर

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed