{"_id":"64842a7303502291c60ed266","slug":"bahadurgarh-six-wrestlers-will-represent-india-in-asia-wrestling-competition-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahadurgarh: छह पहलवान एशिया कुश्ती प्रतियोगिता में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व, ट्रायल में मिला पहला स्थान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Bahadurgarh: छह पहलवान एशिया कुश्ती प्रतियोगिता में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व, ट्रायल में मिला पहला स्थान
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 10 Jun 2023 01:16 PM IST
अंडर 15 एशिया कुश्ती प्रतियोगिता में अखाड़े की पहलवान दीक्षा का चयन 33 किलो भार वर्ग में हुआ है। वहीं 52 किलो भार वर्ग में निशांत का फ्री स्टाईल और योगेश का ग्रीको रोमन स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। जूनियर एशिया कुश्ती के लिए फ्री स्टाईल के 125 किलो भार वर्ग में रजत रूहल का चयन हुआ है।
हिंद केसरी सोनू पहलवान अखाड़े के पहलवानों ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अखाड़े के छह पहलवानों ने एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में स्थान हासिल कर लिया है। अब ये पहलवान जॉर्डन में होने वाली अंडर 15 और जूनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सब जूनियर एशिया के लिए कीर्गिस्तान रवाना हुए अखाड़े के दो पहलवान
अंडर 15 एशिया कुश्ती प्रतियोगिता में अखाड़े की पहलवान दीक्षा का चयन 33 किलो भार वर्ग में हुआ है। वहीं 52 किलो भार वर्ग में निशांत का फ्री स्टाईल और योगेश का ग्रीको रोमन स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। जूनियर एशिया कुश्ती के लिए फ्री स्टाईल के 125 किलो भार वर्ग में रजत रूहल का चयन हुआ है। वहीं ग्रीको रोमन कुश्ती के 60 किलो में सुमित दलाल और 67 किलो में उमेश का चयन जूनियर एशिया कुश्ती और जूनियर वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
सात पहलवानों ने स्कूल नेशनल कुश्ती में भी जीते पदक
अर्जुन अवार्डी पहलवान और कोच धर्मेन्द्र दलाल ने बताया कि 5 से 8 जून तक बहालगढ़ में जूनियर एशिया के लिए ओपन सलेक्शन ट्रायल हुए थे। इन्हीं ट्रायल में पहला स्थान हासिल कर अखाड़े के पहलवानों ने एशिया चैंपियनशिप में स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि हिंद केसरी सोनू अखाड़े के दो पहलवान आज कीर्गिस्तान में सब जूनियर एशिया कुश्ती प्रतियोगिता खेलने के लिए भी रवाना हो गए है। सब जूनियर एशिया कुश्ती में तुषार और रोहित देश के लिए पदक लाने का काम करेंगे।
अखाड़े में कोच, पहलवानों और अभिभावकों ने किया विजेताओं का जोरदार स्वागत
हिंद केसरी सोनू अखाड़े के सात पहलवानों ने हाल ही में हुई स्कूल नेशनल में भी पदक हासिल किए हैं। अंडर 20 ग्रीको रोमन स्पर्धा में हिमांशु ने कांस्य पदक, अंडर 15 के 68 किलो भार गर्व में भोलू ने सिल्वर, 67 किलो में मोहित ने कांस्य पदक, अंडर 19 के 72 किलो भार में अंकित ने गोल्ड मैडल, 77 किलो में आशु दलाल ने कांस्य पदक और 55 किलो में योगेश ने सिल्वर मैडल हासिल किए हैं। वहीं फ्री स्टाईल कुश्ती अंडर 20 के 92 किलो में अंकित ने सिल्वर और अंडर 15 के 85 किलो भार वर्ग में अर्जुन ने कांस्य पदक हासिल किया है। सभी पहलवानों का अखाड़े में जोरदार स्वागत भी किया गया।
ये लोग रहे मौजूद
पहलवानों के कोच सुधीर ने बताया कि इस साल में अखाड़े से 10 पहलवानों का चयन इंटरनेशनल कुश्ती के लिए हो चुका है। उन्हें उम्मीद है कि जूनियर एशिया और जूनियर वर्ल्ड कुश्ती से भी पहलवान देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाएंगे। उन्होंने स्कूल नेशनल में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों को भी बधाई दी है। स्कूल नेशनल में पदक जीतने वाले और एशिया चैंपियनशिप में चयनित पहलवानों का हौसला बढ़ाने के लिए स्टिलबर्ड कंपनी के एमडी रमेश कूपर और उनकी पत्नी निशा कपूर भी अखाड़े में पहुंचे और अपनी तरफ से 21 हजार का सहयोग भी दिया। पहलवानों के स्वागत समारोह में हिंद केसरी सोनू पहलवान, राकेश जून, भुंडू प्रधान, नरेन्द्र प्रभु, कृष्ण छारा, प्रदीप छारा, सोनू, लाम्बा, बल्लू पहलवान,जीता पहलवान, बलजीत, रिटोली, राकेश, सुनील पहलवान रोहद, बिल्लू ठेकेदार, पातर सिंह, रामकिशन, चन्दूमाल, सरूप पहलवान के साथ कुश्ती कोच सेठी पहलवान, अनुराग पहलवान, मुकेश और साहिल पहलवान भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।