{"_id":"64816721c65dc855870acec6","slug":"accused-in-jhajjar-dulina-jail-committed-suicide-by-hanging-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar: दुलीना जेल में बंद आरोपी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर की थी हत्या","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jhajjar: दुलीना जेल में बंद आरोपी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर की थी हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 08 Jun 2023 10:59 AM IST
झज्जर की दुलीना जेल में बंद पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
नए साल के पहले दिन एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी ने जिला कारागार दुलीना में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।मामले की जानकारी जेल प्रबंधन की तरफ से झज्जर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दुलीना पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। एफ एस एल टीम ने भी मौके से सबूत जटाए है। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। जहां पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
झाड़ियों में फेंका था मासूम का शव
फिलहाल मृतक के परिजन जिला कारागार में मौका देखने के लिए गए हुए हैं। उनके अस्पताल पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के सुल्खानपुर गांव निवासी रमाकांत पुत्र हरी शंकर ने नए साल को एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के बाद शव साखोल गांव की झाड़ियों में फेंक दिया था| पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। जिसके बाद उसे दुलीना कारागार भेज दिया गया था|
जांच अधिकारी के अनुसार
सदर थाना प्रभारी सुंद्रपाल का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है| मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव
झज्जर के बेरी के पास से गुजर रही लोहारू फीडर मे एक युवक का शव मिला है। मृतक की उम्र करीब 25 साल है| फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल झज्जर भेजा है। पुलिस की तरफ से शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
पोस्टमार्टम के लिए लाया गया सामान्य अस्पताल
मामले के जांच अधिकारी विक्रम कुमार का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहारू फीडर में एक युवक का शव दिखा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकल गया मौके पर भी शव की पहचान के काफी प्रयास किए गए, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।