विस्तार
रेवाड़ी में झज्जर रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय के समीप फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय वीरवार सुबह रोहतक जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस की क्रेन से टक्कर हो गई। जिसमें पांच यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद पुलिस व आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। हादसे में बस कर अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रेवाड़ी से रोहतक जा रही थी रोडवेज की बस
जानकारी के अनुसार वीरवार को हरियाणा रोडवेज की बस सवारियां लेकर रेवाड़ी से रोहतक की तरफ जा रही थी। झज्जर रोड पर बिजली निगम कार्यालय के सामने फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय बस अचानक सामने आई क्रेन से टकरा गई। बस का अगला हिस्सा क्रेन से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठी सवारियां घायल हो गई। दुर्घटना के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने सवारियों को बस से नीचे उतारा।सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सवारियों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में पहुंचाया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि दुर्घटना का कारण क्रेन चालक की लापरवाही बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगाें के अनुसार रोडवेज बस फ्लाईओवर से नीचे उतर रही थी। इसी दौरान फ्लाईओवर की सर्विस से आ रहे चालक ने क्रेन को अचानक झज्जर रोड पर चढ़ा दिया और बस से टकरा गई। चालक ने बस को बचाने का प्रयास किया, लेकिन एक तरफ का हिस्सा टकरा गया। दुर्घटना के बाद चालक क्रेन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हाे गया। पुलिस ने क्रेन को अपने कब्जे में लिया है। दुर्घटना के कारण झज्जर रोड पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटा कर यातायात सुचारू किया।