पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हिसार। बाल सुधार गृह से फरार हुए बंदियों में से वीरवार को पुलिस ने एक और बंदी 12 क्वार्टर के शिव नगर निवासी को काबू कर लिया है। हिसार की वाहन चोरी निरोधक व सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को फतेहाबाद के बड़ोपल गांव से पकड़ा। फरार 17 बाल बंदियों में से पुलिस अब तक 8 बाल बंदियों को पकड़ चुकी है। पकड़े गए बंदी को पुलिस शुक्रवार को अदालत में पेश करेगी।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी बंदी ने बताया कि वह अन्य बंदियों के साथ यहां से फरार हो गया था। उसके बाद वह फतेहाबाद अपने दोस्त के घर पर छिप गया था। हालांकि उसने अभी तक यह नहीं बताया कि यहां से फरार क्यों हुआ था। इस बारे में पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ जनवरी माह में मिलगेट थाने में धारा 392, 34 के तहत केस दर्ज हुआ था। जिस वक्त उस पर केस दर्ज हुआ था, उस दौरान उसकी उम्र 18 वर्ष से कम थी। अब 18 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है। दूसरी ओर 21 वर्षीय बंदी अमित का 6 दिन का पुलिस रिमांड अभी जारी है।
उल्लेखनीय है कि बाल सुधार गृह से फरार हुए 17 बंदियों में से 8 बाल बंदी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। इन बंदियों पर हत्या, हत्या प्रयास, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं। जिला पुलिस अन्य बंदियों की तलाश में लगातार अन्य जिलों की पुलिस के संपर्क में है। उन जिलों के एसपी व पुलिस से प्रतिदिन कार्रवाई की रिपोर्ट शेयर की जा रही है।
आम अपराधियों की तरह होगी पूछताछ
फरार हुए बाल बंदियों में से एक बंदी को फतेहाबाद के बड़ोपल गांव से काबू कर लिया गया है। अब वह बालिग हो चुका है और फरार होने के कारण अन्य के साथ इसके खिलाफ भी धारा 307 के तहत केस दर्ज हुआ है, इसलिए उसके साथ नियमानुसार आम अपराधियों की तरह ही पूछताछ की जाएगी।
-इंस्पेक्टर मनोज, सदर थाना प्रभारी।
हिसार। बाल सुधार गृह से फरार हुए बंदियों में से वीरवार को पुलिस ने एक और बंदी 12 क्वार्टर के शिव नगर निवासी को काबू कर लिया है। हिसार की वाहन चोरी निरोधक व सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को फतेहाबाद के बड़ोपल गांव से पकड़ा। फरार 17 बाल बंदियों में से पुलिस अब तक 8 बाल बंदियों को पकड़ चुकी है। पकड़े गए बंदी को पुलिस शुक्रवार को अदालत में पेश करेगी।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी बंदी ने बताया कि वह अन्य बंदियों के साथ यहां से फरार हो गया था। उसके बाद वह फतेहाबाद अपने दोस्त के घर पर छिप गया था। हालांकि उसने अभी तक यह नहीं बताया कि यहां से फरार क्यों हुआ था। इस बारे में पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ जनवरी माह में मिलगेट थाने में धारा 392, 34 के तहत केस दर्ज हुआ था। जिस वक्त उस पर केस दर्ज हुआ था, उस दौरान उसकी उम्र 18 वर्ष से कम थी। अब 18 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है। दूसरी ओर 21 वर्षीय बंदी अमित का 6 दिन का पुलिस रिमांड अभी जारी है।
उल्लेखनीय है कि बाल सुधार गृह से फरार हुए 17 बंदियों में से 8 बाल बंदी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। इन बंदियों पर हत्या, हत्या प्रयास, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं। जिला पुलिस अन्य बंदियों की तलाश में लगातार अन्य जिलों की पुलिस के संपर्क में है। उन जिलों के एसपी व पुलिस से प्रतिदिन कार्रवाई की रिपोर्ट शेयर की जा रही है।
आम अपराधियों की तरह होगी पूछताछ
फरार हुए बाल बंदियों में से एक बंदी को फतेहाबाद के बड़ोपल गांव से काबू कर लिया गया है। अब वह बालिग हो चुका है और फरार होने के कारण अन्य के साथ इसके खिलाफ भी धारा 307 के तहत केस दर्ज हुआ है, इसलिए उसके साथ नियमानुसार आम अपराधियों की तरह ही पूछताछ की जाएगी।
-इंस्पेक्टर मनोज, सदर थाना प्रभारी।