{"_id":"6388f204327a3e514576cd9e","slug":"wife-along-with-her-lover-killed-her-husband-in-hisar","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: दृश्यम फिल्म जैसा वाकया, आरोपी बोले- हत्या कर शव को घर में दफनाया, खोदाई की तो कुछ नहीं मिला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana: दृश्यम फिल्म जैसा वाकया, आरोपी बोले- हत्या कर शव को घर में दफनाया, खोदाई की तो कुछ नहीं मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Fri, 02 Dec 2022 12:22 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रेम-प्रसंग के चलते आरोपी सुनील, सुशील और मृतक की पत्नी ने मिलकर पति की हत्या की थी। शव को नहर में बहाया था। बरवाला पुलिस ने आरोपी सुनील और सुशील को गिरफ्तार किया।
हरियाणा के हिसार में दृश्यम फिल्म में शव को तलाशने के जो दृश्य दिखाए गए हैं ऐसा ही एक वाकया जिले के गांव धिकताना में सामने आया है। पुलिस ने कुलदीप की हत्या करने के मामले में दो आरोपियों सुनील और सुशील को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे।
पहले आरोपियों ने बताया किकुलदीप की हत्या करने के बाद शव को उसके घर के एक हिस्से में दफना दिया है। बुधवार को बरवाला पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपियों की निशानदेही पर घर के अंदर खोदाई की, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो फिर कहा कि शव को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि 19 जुलाई 2021 को कुलदीप की हत्या करने के बाद उसके शव को बालसमंद नहर में फेंक दिया था।
खोदाई के बाद डाली मिट्टी
बरवाला थाना पुलिस दोनों आरोपियों को बुधवार सुबह धिकताना गांव कुलदीप के घर लेकर पहुंची। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उस जगह की खोदाई करनी शुरू की। करीब एक घंटे की खोदाई के बाद वहां से पुलिस को कुछ नहीं मिला। उसके बाद गड्ढे को मिट्टी से भर दिया। वहां पर कुछ न मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर सख्ती बरती तो कहने लगे कि शव को नहर में बहा दिया है। फिर कहने लगे की कुएं में डाल दिया है। कुएं की तलाशी की तो वहां पर भी कुछ नहीं मिला। देर रात तक पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही थी। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि गायब हुए व्यक्ति के साथ किस तरह की वारदात हुई है।
जुलाई 2021 में करवाई थी एफआईआर
धिकताना गांव निवासी कुलदीप 19 जुलाई 2021 में लापता हो गया था। घर न पहुंचने पर उसकी पत्नी ने बरवाला थाना में गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई थी। महिला का कहना था कि उनका पति गाड़ी चलाता था और मैं खुद मजदूरी का काम करती हूं। जब पुलिस महिला के घर पहुंची तो वह अनजान बन रही थी। जैसे की उसे कुछ नहीं पता। इस बीच पुलिस को एक अज्ञात में लाश मिली थी। 21 जुलाई को शव की शिनाख्त परिजनों ने थाने में पहुंचकर कुलदीप के रूप में की थी।
अनैतिक संबंध के चलते की थी हत्या
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि धिकताना निवासी कुलदीप की पत्नी का गांव के ही सुनील के साथ अनैतिक संबंध थे। कुलदीप को इस बात की भनक लग गई थी। जुलाई 2021 को महिला ने अपने प्रेमी सुनील के साथ मिलकर कुलदीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची। सुनील ने अपने दोस्त खरड़ निवासी सुशील को अपने साथ लिया। 18-19 जुलाई की रात को साजिश के तहत कुलदीप की हत्या की और उसके बाद शव को बालसमंद नहर में फेंक दिया। 21 जुलाई 2021 को पुलिस को सरसाना माइनर से कुलदीप का शव बरामद हुआ था। उस समय इत्तफाकिया कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने बताया कि हत्या, शव को खुर्दबुर्द करने के आरोप में सुनील और सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील और मृतक की पत्नी के बीच संबंध थे। मृतक की पत्नी सुनील से शादी करने की बात कहती थी। अब सुनील की शादी की जा रही थी तो उसकी प्रेमिका ने इसका विरोध किया। इस पर सुनील ने शादी करने से इन्कार कर दिया। दो दिन पहले महिला ने अपने पति की हत्या करने की बात परिजनों को बताई तो परिजन बरवाला थाने पहुंचे और मामले का खुलासा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।