{"_id":"641820c792cd0d236c00cf93","slug":"hisar-police-arrested-accused-with-8-kg-230-grams-of-opium-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: झारखंड से लाकर हिसार में बेची जानी थी 8 किलो 230 ग्राम अफीम, पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana: झारखंड से लाकर हिसार में बेची जानी थी 8 किलो 230 ग्राम अफीम, पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Mon, 20 Mar 2023 02:31 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पूना राम हाउसिंग बोर्ड हिसार में तिकोना पार्क पास अफीम बेचने की फिराक में खड़ा था। जिसे पुलिस ने काबू किया। पूना राम, इसका भाई बुधराम व एक अन्य व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी की स्टेपनी में अफ़ीम छुपा कर लोहावट, राजस्थान से लेकर आए थे।
हिसार पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने सिरसा चुंगी हिसार से एक युवक को 8 किलोग्राम 230 ग्राम अफीम सहित काबू किया है। पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि सिरसा चुंगी हिसार के पास एक युवक नशीला पदार्थ लिए खड़ा है।
8 किलोग्राम 230 ग्राम अफीम सहित एक युवक काबू
सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम एएसआई शक्ति सिंह के नेतृत्व में बिना किसी देरी के बताए गए स्थान पर पहुंची तो हाउसिंग बोर्ड, तिकोना पार्क के पास एक युवक खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देख अचानक से बस स्टैंड हिसार की तरफ तेजी से जाने लगा। पुलिस टीम ने जिसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव लोहावट, जोधपुर, राजस्थान निवासी पूना राम (38 वर्ष) बताया।
नियमनुसार राजपत्रित अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह, जीवीएस चौधरीवास की मोजुदगी में तलाशी लेने पर पूना राम के बैग से एक पॉलिथिन की थैली में अफीम बरामद हुई। जिसका वजन करने पर कुल 8 किलोग्राम 230 ग्राम हुआ। बरामद 8 किलोग्राम 230 ग्राम अफीम को कब्जा पुलिस लेकर पूना राम के खिलाफ थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पूना राम हाउसिंग बोर्ड हिसार में तिकोना पार्क पास अफीम बेचने की फिराक में खड़ा था। जिसे पुलिस ने काबू किया। पूना राम, इसका भाई बुधराम व एक अन्य व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी की स्टेपनी में अफ़ीम छुपा कर लोहावट, राजस्थान से लेकर आए थे। बुधराम ने पूना राम को कहा कि वह तिकोना पार्क के पास अफीम लेकर खड़ा रहे, कोई लेने आएगा तो इसे दे देना। पूना राम वहा ग्राहक के इंतजार में खड़ा था।
पूना राम 5 वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है। महोदय ने बताया कि बुधराम इस बरामद अफीम को अपने भाई सुनील के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में छुपाकर झारखंड से लोहावट, राजस्थान लेकर आया था और लोहावट से हिसार लेकर आए। पूना राम पहले भी 20 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ राजस्थान में पकड़ा जा चुका है। बुधराम पर भी पहले भी एनडीपीएस एक्ट के अभियोग अंकित है जिनमे अभी वह फरार चल रहा है। आरोपी पूना राम को आज पेश अदालत कर आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।