Hindi News
›
Haryana
›
Hisar News
›
Hansi Murti Case Baba Ramdas Son Arrested and No CIA Police Employees Arrested
{"_id":"641aa90193a2a657d8016e16","slug":"hansi-murti-case-baba-ramdas-son-arrested-and-no-cia-police-employees-arrested-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"हांसी मूर्ति प्रकरण: बाबा रामदास का बेटा गिरफ्तार, CIA पुलिस कर्मचारियों की कोई गिरफ्तार नहीं","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
हांसी मूर्ति प्रकरण: बाबा रामदास का बेटा गिरफ्तार, CIA पुलिस कर्मचारियों की कोई गिरफ्तार नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, हांसी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 22 Mar 2023 12:36 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हांसी के मूर्ति प्रकरण में मूर्ति पिघलाकर उसके बिस्किट बनाने वाले पुलिस कर्मचारी व अधिकारी की कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।लेकिन एडीजीपी द्वारा गठित की गई एसआइटी ने बाबा रामदास के बेटे बिमलेश को गिरफ्तार किया है।
हांसी सीआईए-2 द्वारा मूर्ति पिघलाकर बिस्किट बनाने के मामले में एडीजीपी द्वारा गठित की गई एसआइटी ने बाबा रामदास के बेटे बिमलेश को गिरफ्तार किया है। बिमलेश को हिसार सीआइए द्वारा तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। हिसार सीआइए ने इस मामले में बबलू को भी तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इससे पहले हांसी पुलिस ने भी बबलू को दो दिन के रिमांड पर लिया था।
पुलिस द्वारा विवेक पाटिल के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं दूसरी ओर मूर्ति पिघलाकर उसके बिस्किट बनाने वाले पुलिस कर्मचारी व अधिकारी की कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उधर बबलू से सीआइए की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा विवेक पाटिल के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस द्वारा बबलू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अब इस मामले में तीन आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है। पूरे मामले में बाबा रामदास का अहम रोल है। बाबा को ही गांव से मूर्ति मिलने की बात बताई गई है। बाबा रामदास की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी।
प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेगी एसआईटी
मूर्ति प्रकरण में एडीजीपी ने स्पेशल जांच टीम का गठन किया है। एडीजीपी के आदेशानुसार कमेटी प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेगी। जांच फतेहाबाद के एसपी की निगरानी में होगी। वहीं टीम का हेड सिरसा के एसपी को बनाया गया है। टीम में सिरसा के एएसपी, हिसार के एक डीएसपी और दो इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है। बता दें कि एडीजीपी ने प्राचीन मूर्ति हड़पने के सीआईए-2 हांसी के इंचार्ज सहित सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।