{"_id":"64196d16db70199aa4005083","slug":"hansi-murthy-episode-tears-welled-up-in-bablu-mother-eyes-2023-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"हांसी मूर्ति प्रकरण: बबलू की मां की आंखों में छलके आंसू, बोलीं- इंसाफ नहीं मिला तो यहीं कर लूंगी खुदकुशी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
हांसी मूर्ति प्रकरण: बबलू की मां की आंखों में छलके आंसू, बोलीं- इंसाफ नहीं मिला तो यहीं कर लूंगी खुदकुशी
संवाद न्यूज एजेंसी, हांसी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 21 Mar 2023 02:10 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हांसी के मूर्ति प्रकरण में आरोपी बबलू की मां सामने आई है। बबलू की माता मुन्नी देवी ने कहा अगर बेटे को इंसाफ नहीं मिला तो हांसी में ही आत्महत्या कर लूंगी। वहीं सीआईए पर भी बेटे से मारपीट के आरोप लगाए हैं।
मूर्ति प्रकरण को लेकर बबलू के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर बबलू की माता मुन्नी देवी की आंखों में छलके आंसू बोली अगर बेटे को इंसाफ नहीं मिला तो हांसी में आत्महत्या कर लूंगी। मुन्नी देवी ने कहा कि अगर मेरा बेटा चोर होता तो मीडिया के सामने क्यों आता। उन्होंने कहा कि मुकदमे को रद्द करवाने को लेकर वह एडीजीपी से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाएगी।
सीआईए पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा की सीआईए टू ने मेरे बेटे को बेरहमी से पीटा और उनसे मूर्ति जबरन छीन ली। उन्होंने कहा कि हम कई वर्षों से हांसी में मजदूरी का काम करते हैं। बबलू की तीन बहनें हैं जिनकी शादी करनी है अब काम नहीं करेंगे तो शादी और रोटी कैसे खाएंगे। पुलिस हमें तंग कर रही है जबकि जिनको पीटना चाहिए था वो खुलेआम घूम रहे हैं हम गरीब है इस लिए हमें तंग किया जा रहा है।
आडियो रिकॉर्डिंग मीडिया में पेश की
आप नेता मनोज राठी ने मूर्ति में सोने की पहचान करने वाले ज्वैलर्स विवेक पाटिल व बबलू की आडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की, जिसमें दोनों की बातचीत में 14 लाख के लेन देन व मूर्ति में 80 प्रतिशत सोने का जिक्र है। मगर उसके बाद भी कोई कार्रवाई ना होना साफ लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विवेक पाटिल खुद हांसी सीआईए के साथ आरोपी है लेकिन हांसी पुलिस ने उसे शिकायतकर्ता बना दिया।
हिसार में एक ईमानदार एडीजीपी मिला है
इस अवसर पर उपस्थित बबलू की माता मुन्नी देवी ने कहा कि उसका बेटा निर्दोष है, उसने कभी कोई गलत काम नहीं किया। उन्होंने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए घटना की शुरूआत से लेकर अंत तक हांसी एसपी, सीआईए, अन्य अफसर, ज्वैलर्स व बबलू की कॉल डिटेल निकलवाई जाए और हांसी एसपी जो शक के घेरे में हैं, उनका तुरंत तबादला किया जाए। राठी ने कहा कि हमे हिसार में एक ईमानदार एडीजीपी मिला है, हमे सरकार पर विश्वास नहीं मगर एडीजीपी श्री कांत जाधव पर पुरा विश्वास है कि वह दूध का दूध पानी का पानी कर बबलू को इंसाफ दिलाने का काम करेंगे वहीं आरोपीयो के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।