Hindi News
›
Haryana
›
Hisar News
›
Hansi Murthy Case Video of cutting edge with saw surfaced for testing recording also viral
{"_id":"641811cef51024a33c0f4d78","slug":"hansi-murthy-case-video-of-cutting-edge-with-saw-surfaced-for-testing-recording-also-viral-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"हांसी मूर्ति प्रकरण: टेस्टिंग के लिए किनारे को आरी से काटने का वीडियो आया सामने, रिकॉर्डिंग भी वायरल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
हांसी मूर्ति प्रकरण: टेस्टिंग के लिए किनारे को आरी से काटने का वीडियो आया सामने, रिकॉर्डिंग भी वायरल
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Mon, 20 Mar 2023 01:29 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हांसी मूर्ति प्रकरण में गिरफ्तार हो चुके यूपी के शाहजहांपुर यूपी निवासी बबलू की मां मुन्नी ने सोमवार को मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता मनोज राठी ने 13 मिनट 57 सेकेंड की एक मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग मीडिया को उपलब्ध कराई है।
मूर्ति प्रकरण में गिरफ्तार बबलू को बचाने के लिए उसकी मां मुन्नी ने एडीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कह कि मेरा बेटा निर्दोष है। यह बताते हुए वह भावुक हो गई। उसे पुलिस ने एक षडयंत्र के तहत फसाया है। बबलू से पुलिस ने सोने की मूर्ति भी हड़प ली और उसी पर केस भी दर्ज कर लिया।
बबलू और विवेक की मोबाइल रिकॉर्डिंग भी मीडिया को दी
इस मामले का खुलासा करने में भूमिका निभाने वाले मनोज राठी ने मीडिया को बबलू तथा सुनार विवेक की 13.57 मिनट की बातचीत की ऑडियो रिकाॅर्डिंग भी उपलब्ध कराई है। जिसमें 14 लाख रुपये पुलिस को देने, 36 लाख रुपये में मूर्ति बेचने का जिक्र है। मनोज राठी ने 50 सेकेंड की मोबाइल रिकाॅर्डिंग भी दी है। जिसमें मूर्ति के किनारे को लोहे की आरी से काटा जा रहा है। साथ ही एक कागज भी उपलब्ध कराया है। जिसमें 79.58 प्रतिशत गोल्ड बताया गया है।
बबलू की मां अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए भावुक हो गई
मूर्ति प्रकरण में गिरफ्तार हो चुके यूपी के शाहजहांपुर यूपी निवासी बबलू की मां मुन्नी ने सोमवार को मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इस उनका बेटा मजदूरी का काम करता है। उसे सोने की मूर्ति खोदाई में मिली थी। हांसी पुलिस ने उसे जबरदस्ती फंसा दिया है। मुन्नी ने कह कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। वह एडीजीपी से मिलने के लिए आई हैं।
मूर्ति में 36 लाख का सोना होने की रिकॉर्डिंग
आम आदमी पार्टी के नेता मनोज राठी ने 13 मिनट 57 सेकेंड की एक मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग मीडिया को उपलब्ध कराई है। जिसमें बबलू तथा सुनार विवेक की बातचीत बताई जा रही है। जिसमें दोनों के बीच 14 लाख रुपये देने की बात हो रही है। मनोज राठी ने दावा किया कि विवेक की मूर्ति में 79 प्रतिशत सोने की बात कही जा रही है। जिसके आधार पर मूर्ति के सोने कीमत करीब 36 लाख रुपये होने की बात कही है। बातचीत में पुलिस के साथ 50-50 प्रतिशत हिस्से की बात कही जा रही है। यह रिकॉर्डिंग जनवरी महीने की बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।