सिवानी मंडी। गांव दरियापुर व श्याहड़वा के बीच मंगलवार को बैलों से लदे एक ट्रक पर ग्रामीणों ने पथराव किया। इससे बचते हुए ट्रक में सवार लोग भाग निकले और ग्रामीणों ने ट्रक पर लदे करीब 14 बैल गायब कर दिए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने बैलों के बारे में ग्रामीणों से पूछा तो किसी ने नहीं बताया कि आखिर ट्रक में लदे बैल कहां चले गए। पुलिस ने बैल नहीं देने पर ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी लेकिन ग्रामीणों ने हामी नहीं भरी। पुलिस अब ट्रक में सवार लोगों की शिकायत के इंतजार में है।
जानकारी के अनुसार, बैलों से लदा यह ट्रक हिसार की तरफ जा रहा था। गांव दरियापुर से निकलने के बाद ट्रक वहां धंस गया। गांव वालों को बैलों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख उसमें सवार लोग ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने देखा कि बैलों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इससे ग्रामीण भड़क गए और ट्रक को खाली कर उस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार ग्रामीण ट्रक में लदे सभी बैलों को अपने साथ घर ले गए। पुलिस ने कई जगहों पर बैलों के लिए छापेमारी भी की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को चेतावनी भी दी कि अगर लूटे गए बैल वापस नहीं दिए तो पुलिस ट्रक चालक के साथ-साथ ग्रामीणों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।