सिरसा। विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए सीबीआई का सहारा ले रही हैं। इसी के चलते प्रदेश में इनेलो की आवाज को दबाने का षडयंत्र रचा जा रहा है। वे शनिवार को अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खुली चुनौती देते हैं कि वे किसी भी मंच पर आकर जनता के सामने इस घटना के बारे में चर्चा करें ताकि प्रदेश की जनता के सामने सच्चाई उजागर हो सके।
चौटाला ने कहा कांग्रेस के आधा दर्जन विधायक आपराधिक मामलों में शामिल हैं लेकिन सीएम अपनी सरकार को बचाने के चक्कर में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। चौटाला ने कहा कहा कि इनेलो इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। इस अवसर इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, दुष्यंत चौटाला, रवि चौटाला, तेलूराम जोगी, पूर्व मंत्री भागी राम, इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, अमीर चावला, कृष्णा फौगाट, डॉ. सीताराम, सुरेश कुक्कू, प्रदीप मेहता, डॉ. हरि सिंह भारी, तरसेम मिड्ढा, महावीर शर्मा आदि मौजूद रहे।