ओढ़ां (सिरसा)। माता हरकी देवी पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें बलजीत सिंह और युगप्रीत ने फर्राटा दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया।
कक्षा तीसरी चौथी के लड़कों की मेढक दौड़ में जतिन ने प्रथम, नीरज ने द्वितीय, तीसरी चौथी की लड़कियों की 50 मीटर दौड़ में युगप्रीत ने प्रथम मोनिका ने द्वितीय, नौवीं दसवीं की लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में मनीषा ने प्रथम और मनप्रीत ने द्वितीय, छठी की लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में रमनदीप ने प्रथम और गुरदर्शन ने द्वितीय स्थान पाया। नौवीं-दसवीं कक्षा के लड़कों की 100 मीटर दौड़ में बलजीत ने प्रथम और प्रिंस ने द्वितीय, पांचवीं के लड़कों की 200 मीटर दौड़ में विक्रम ने प्रथम और आशीष ने द्वितीय, नौवीं-दसवीं के लड़कों की 200 मीटर दौड़ में कर्ण ने प्रथम और बलजीत ने द्वितीय, सातवीं आठवीं के लड़कों की 400 मीटर दौड़ में गुरविंद्र ने प्रथम और कुलदीप ने द्वितीय, छठीं की लड़कियों की स्कीपिंग में रूपिंद्र ने प्रथम और भूमिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नौवीं-दसवीं के लड़कों की लंबी कूद में बलजीत ने प्रथम और कर्ण ने द्वितीय, फीमेल टीचरों की 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद में गीता ने प्रथम, कैलाश ने द्वितीय और अंजू ने तृतीय, नॉन टीचिंग महिला स्टाफ की 100 मीटर दौड़ में गुरविंद्र ने प्रथम और दर्शना ने द्वितीय और चालकों की 200 मीटर दौड़ में मक्खन लाल ने प्रथम और अमर सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।