फतेहाबाद। भूना में दुराचार के आरोप लगने के बाद बेइज्जती के डर से वीरवार को नहर में कूदे मां-बेटों में से छोटे भाई का शव भी शुक्रवार को गांव बडोपल के पास से बरामद कर लिया गया है। बडे़ भाई का शुक्रवार को गांव गोरखपुर में बड़े ही गमगीन माहौल में संस्कार कर दिया गया है। उधर पुलिस को मृतक के मामा ने शिकायत देकर बडे़ भाई के ससुराल वालों पर धमकी देने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शुक्रवार शाम तक किसी के खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं किया। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस दोनों पक्षाें के आरोपाें की गंभीरता से जांच कर रही है।
वीरवार को भूना की एक महिला ने अपने पति, देवर और सास पर दुराचार करने और करवाने का आरोप लगाया था। मामले में महिला ने जब पुलिस को शिकायत देने की बात कही तो तीनाें मां-बेटे भाखड़ा नहर में कूद गए। मां को ग्रामीणाें ने ढाणी गोपाल से निकाल लिया। बड़े भाई का शव पुलिस ने वीरवार रात को ही गांव मोचीवाला से बरामद कर लिया था। शुक्रवार को पुलिस ने तीसरा शव गांव बडोपल में नहर से बरामद किया। बड़े भाई का शुक्रवार को गांव गोरखपुर में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
उधर शुक्रवार को मृतक के मामा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बड़े भोजे की पत्नी और उसके परिजन उनके भांजाें और बहन को धमकी देते रहते थे। विवाहिता के आरोप लगाने के बाद उसके मायके से आए परिजनाें ने उसके बहन और भोजों से मारपीट की थी। इससे डरकर तीनों मां-बेटे नहर में कूद गये थे। उन्हाेंने पुलिस से आरोपियों पर केस दर्ज करने की मांग की है। थाना प्रभारी प्रदीप श्योराण ने बताया कि दोनों पक्षाें की रपट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। उन्हाेंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना है।
फतेहाबाद। भूना में दुराचार के आरोप लगने के बाद बेइज्जती के डर से वीरवार को नहर में कूदे मां-बेटों में से छोटे भाई का शव भी शुक्रवार को गांव बडोपल के पास से बरामद कर लिया गया है। बडे़ भाई का शुक्रवार को गांव गोरखपुर में बड़े ही गमगीन माहौल में संस्कार कर दिया गया है। उधर पुलिस को मृतक के मामा ने शिकायत देकर बडे़ भाई के ससुराल वालों पर धमकी देने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शुक्रवार शाम तक किसी के खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं किया। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस दोनों पक्षाें के आरोपाें की गंभीरता से जांच कर रही है।
वीरवार को भूना की एक महिला ने अपने पति, देवर और सास पर दुराचार करने और करवाने का आरोप लगाया था। मामले में महिला ने जब पुलिस को शिकायत देने की बात कही तो तीनाें मां-बेटे भाखड़ा नहर में कूद गए। मां को ग्रामीणाें ने ढाणी गोपाल से निकाल लिया। बड़े भाई का शव पुलिस ने वीरवार रात को ही गांव मोचीवाला से बरामद कर लिया था। शुक्रवार को पुलिस ने तीसरा शव गांव बडोपल में नहर से बरामद किया। बड़े भाई का शुक्रवार को गांव गोरखपुर में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
उधर शुक्रवार को मृतक के मामा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बड़े भोजे की पत्नी और उसके परिजन उनके भांजाें और बहन को धमकी देते रहते थे। विवाहिता के आरोप लगाने के बाद उसके मायके से आए परिजनाें ने उसके बहन और भोजों से मारपीट की थी। इससे डरकर तीनों मां-बेटे नहर में कूद गये थे। उन्हाेंने पुलिस से आरोपियों पर केस दर्ज करने की मांग की है। थाना प्रभारी प्रदीप श्योराण ने बताया कि दोनों पक्षाें की रपट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। उन्हाेंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना है।