पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हिसार। जिले में वीरवार को 57 वर्षीय महिला सहित तीन मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। तीनों ही हांसी के रहने वाले थे। इनको मिलाकर जिले में कोविड-19 मौत का आंकड़ा 220 हो गया है। राहत की बात यह है कि पिछले 6 दिनों से कोरोना केस का आंकड़ा गिरता जा रहा है और अब वीरवार को 100 से भी कम 76 केस मिले हैं। अभी भी जिले की दोनों कोविड-19 लैब से 2470 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उपसिविल सर्जन डॉ. जया गोयल के अनुसार देर शाम आई रिपोर्ट में 76 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इनको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 15203 हो गई है। अब तक इनमें से जिले के 13324 मरीज कोरोना की जंग जीत कर घर लौट चुके हैं, जबकि 1660 एक्टिव केस हैं। वीरवार को रिकवरी रेट 86.53 प्रतिशत रही। इसके बाद उप सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीमों के साथ मिलकर सभी संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री जुटा रहे हैं।
वेंटिलेटर पर रखे गए थे
विभाग के अनुसार मृतकों में हांसी की वाल्मीकि बस्ती निवासी 57 वर्षीय महिला, तिकोना पार्क निवासी 39 वर्षीय युवक और ढाणी पिराकी वासी 63 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। इनमें से एक सीनियर सिटीजन व एक हेल्थ वर्कर थी। तीनों मृतक गंभीर हालत के थे और वेंटिलेटर पर रखे गए थे। इनमें से एक मृतक अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, दूसरा भारत मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और तीसरा जिंदल अस्पताल में दाखिल था। विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार मृतक शुगर, बीपी, दिल की बीमारी सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे।
हिसार। जिले में वीरवार को 57 वर्षीय महिला सहित तीन मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। तीनों ही हांसी के रहने वाले थे। इनको मिलाकर जिले में कोविड-19 मौत का आंकड़ा 220 हो गया है। राहत की बात यह है कि पिछले 6 दिनों से कोरोना केस का आंकड़ा गिरता जा रहा है और अब वीरवार को 100 से भी कम 76 केस मिले हैं। अभी भी जिले की दोनों कोविड-19 लैब से 2470 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उपसिविल सर्जन डॉ. जया गोयल के अनुसार देर शाम आई रिपोर्ट में 76 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इनको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 15203 हो गई है। अब तक इनमें से जिले के 13324 मरीज कोरोना की जंग जीत कर घर लौट चुके हैं, जबकि 1660 एक्टिव केस हैं। वीरवार को रिकवरी रेट 86.53 प्रतिशत रही। इसके बाद उप सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीमों के साथ मिलकर सभी संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री जुटा रहे हैं।
वेंटिलेटर पर रखे गए थे
विभाग के अनुसार मृतकों में हांसी की वाल्मीकि बस्ती निवासी 57 वर्षीय महिला, तिकोना पार्क निवासी 39 वर्षीय युवक और ढाणी पिराकी वासी 63 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। इनमें से एक सीनियर सिटीजन व एक हेल्थ वर्कर थी। तीनों मृतक गंभीर हालत के थे और वेंटिलेटर पर रखे गए थे। इनमें से एक मृतक अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, दूसरा भारत मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और तीसरा जिंदल अस्पताल में दाखिल था। विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार मृतक शुगर, बीपी, दिल की बीमारी सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे।