हिसार। भाजपा की जीत की तस्वीर दोपहर 12 बजने से पहले ही साफ हो गई थी। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर जब भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह की लीड 1 लाख 82 हजार 816 पहुंच गई तो उनके प्रतिद्वंद्वी जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला को अपनी हार का आभास हो गया। काउंटिंग सेंटरों का दौरा करने के बाद वह मीडिया से बातचीत करने के बाद वहां से चले गए। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर पर अपनी हार स्वीकार कर ली और भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को जीत की बधाई दी। उन्होंने बृजेंद्र सिंह को टैग करते हुए लिखा कि आई वुड लाइक टू कांग्रेचुलेट यू ऑन यूअर विक्ट्री फ्रॉम हिसार लोकसभा।
चार पंक्तियां लिखीं
दुष्यंत चौटाला की ओर से चार पंक्तियां लिखकर मतदाताओं के फैसले को स्वीकार किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जनमत स्वीकार, हार स्वीकार, संघर्ष के लिए हम फिर तैयार। चलते रहेंगे हौसलों के साथ, दिल में लेकर ताऊ के विचार। वहीं मीडिया से बातचीत में भी दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश की पिक्चर आई, उसमें भाजपा ने जिस प्रकार से दावे किए। उस तरफ मतदाताओं का रुझान गया। वह मानते हैं कि बालाकोट एयर स्ट्राइक और किसान पेंशन का असर हुआ है।
उधर, अकेले ही घूमते रहे भव्य बिश्नोई, नदारद रहे कुलदीप-रेणुका
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई सभी काउंटगिं सेंटरों पर अकेले ही घूमते नजर आए। उनके साथ उनके पिता कुलदीप बिश्नोई व मां रेणुका बिश्नोई कहीं दिखाई नहीं दिए। कुलदीप व रेणुका द्वारा काउंटिंग सेंटरों पर नहीं पहुंचना काफी देर तक चर्चा का विषय बना रहा। सुबह 11 बजे से ही भाजपा की लीड बढ़ने के कारण भव्य बिश्नोई को भी अपनी हार का अंदाजा हो गया था। इसलिए काफी जगह वह मुंह लटकाए हुए दिखे।
हिसार। भाजपा की जीत की तस्वीर दोपहर 12 बजने से पहले ही साफ हो गई थी। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर जब भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह की लीड 1 लाख 82 हजार 816 पहुंच गई तो उनके प्रतिद्वंद्वी जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला को अपनी हार का आभास हो गया। काउंटिंग सेंटरों का दौरा करने के बाद वह मीडिया से बातचीत करने के बाद वहां से चले गए। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर पर अपनी हार स्वीकार कर ली और भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को जीत की बधाई दी। उन्होंने बृजेंद्र सिंह को टैग करते हुए लिखा कि आई वुड लाइक टू कांग्रेचुलेट यू ऑन यूअर विक्ट्री फ्रॉम हिसार लोकसभा।
चार पंक्तियां लिखीं
दुष्यंत चौटाला की ओर से चार पंक्तियां लिखकर मतदाताओं के फैसले को स्वीकार किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जनमत स्वीकार, हार स्वीकार, संघर्ष के लिए हम फिर तैयार। चलते रहेंगे हौसलों के साथ, दिल में लेकर ताऊ के विचार। वहीं मीडिया से बातचीत में भी दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश की पिक्चर आई, उसमें भाजपा ने जिस प्रकार से दावे किए। उस तरफ मतदाताओं का रुझान गया। वह मानते हैं कि बालाकोट एयर स्ट्राइक और किसान पेंशन का असर हुआ है।
उधर, अकेले ही घूमते रहे भव्य बिश्नोई, नदारद रहे कुलदीप-रेणुका
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई सभी काउंटगिं सेंटरों पर अकेले ही घूमते नजर आए। उनके साथ उनके पिता कुलदीप बिश्नोई व मां रेणुका बिश्नोई कहीं दिखाई नहीं दिए। कुलदीप व रेणुका द्वारा काउंटिंग सेंटरों पर नहीं पहुंचना काफी देर तक चर्चा का विषय बना रहा। सुबह 11 बजे से ही भाजपा की लीड बढ़ने के कारण भव्य बिश्नोई को भी अपनी हार का अंदाजा हो गया था। इसलिए काफी जगह वह मुंह लटकाए हुए दिखे।