विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Haryana CM Manohar Lals reaction after the announcement of agricultural law withdrawal

कृषि कानून वापसी का एलान: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अपील-आंदोलन खत्म कर अब घरों को लौटें किसान

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: प्रमोद कुमार Updated Fri, 19 Nov 2021 03:37 PM IST
सार

  • हरियाणा के सीएम की प्रतिक्रिया कृषि कानून वापसी के एलान के बाद आई है
  • उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सब लोग एक साथ आगे बढ़ें, यही ठीक रहेगा
  • एमएसपी को लेकर किसानों का सुझाव आया है, इस पर ध्यान दिया जा रहा है

Haryana CM Manohar Lals reaction after the announcement of agricultural law withdrawal
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल - फोटो : एएनआई

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीन कृषि कानून वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों से आग्रह है, वे अब आंदोलन को खत्म कर घरों को लौटें। उन्हें अपना धरना तुरंत खत्म करना चाहिए। आंदोलन से आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब इस मुद्दे के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए।



मनोहर लाल ने शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि निर्णय को चुनावों से जोड़कर न देखा जाए। किसान चिंता न करें और प्रधानमंत्री पर विश्वास बनाए रखें। उन्होंने कानूनों को वापस लेकर एक बार फिर उदार चरित्र को दिखा दिया है।


वास्तव में इससे उनका कद और बढ़ा है। जिस मामले में आपसी समझ बनती है, उन पर विचार किया जाता है। कुछ मामले सामान्य होते हैं, जबकि कुछ गंभीर धाराओं में दर्ज किए जाते हैं। अब अपनी ओर से सार्थक पहल की जाएगी और किसी भी प्रकार के विवाद को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।

यह फैसला एकदम से नहीं लिया गया है। इस पर काफी समय से बातचीत चल रही थी। इस फैसले को चुनाव से जोड़ना तर्कसंगत और न्यायसंगत नहीं है। चुनाव आते हैं और चले जाते हैं। हरियाणा में किसानों के कल्याण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए गए हैं।

ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों की वापसी का एलान: अनिल विज बोले-घर जाकर अपने नियमित काम करें किसान, पीएम का जताएं आभार

उन्होंने कहा, हरियाणा को इस आंदोलन के बड़े प्रभाव का सामना करना पड़ा है और इस एक वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री, वरिष्ठ नेताओं और यहां तक कि किसान यूनियन के साथ भी कई बैठकें की। उनके प्रयासों ने भी इस निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विपक्ष ने भी प्रधानमंत्री पर भरोसा दिखाया है। अगर अब भी कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं और इस निर्णय पर अविश्वास दिखा रहे तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
विज्ञापन

प्रधानमंत्री ने दिखा दिया कि जब भी जनकल्याण की बात आती है, तो वह जनहित को सर्वोपरि रखते हुए ऐसे निर्णय लेने से भी पीछे नहीं हटते। एमएसपी के संबंध में भी निर्णय जल्द आ जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें