पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गुड़गांव। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिजली आपूर्ति सिस्टम को मजबूत करने के लिए योजना तैयार की है। इसमें सर्कल के 793 गांवों की सूची बनाई गई है। शहरी एरिया में करीब 170 स्थानों को चिह्नित किया गया है।
बिजली निगम ने जून माह तक सभी खामियाें को दूर करने की योजना बनाई है। इनमें 793 गांव, 170 शहरी वार्ड, हुडा के 66 सेक्टर शामिल किए गए हैं। यहां बिजली संबंधी सुधार कार्य किए जाएंगे। 9 मीटर लंबे 5642 व 11 मीटर के 3846 नए खंभे लगाए जाएंगे। करीब दो हजार नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 25 केवीए के 394 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। बिजली निगम की ओर से करीब छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 63 केवीए क्षमता के 633 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इन ट्रांसफार्मर के लिए निगम को 23 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च करने होंगे। 100 केवीए क्षमता के 688 ट्रांसफार्मर लगाने की योजना है। जिस पर करीब 32 करोड़ रुपये खर्च आएगा। 200 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मरों पर निगम 23 करोड़ रुपये खर्च करेगा। जिसमें 326 ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। बिजली निगम की ओर से इसके लिए पांच चरण में काम पूरा किया जाएगा। पहले चरण में जनवरी माह में 10 प्रतिशत काम पूरा होगा। फरवरी माह में 10, मार्च मार्च में 20, अप्रैल में 20, मई में 20 तथा जून में शेष 20 प्रतिशत काम को पूरा किया जाएगा। बिजली निगम के निदेशक विजय चौधरी ने कहा कि खाका तैयार कर लिया गया है।
गुड़गांव। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिजली आपूर्ति सिस्टम को मजबूत करने के लिए योजना तैयार की है। इसमें सर्कल के 793 गांवों की सूची बनाई गई है। शहरी एरिया में करीब 170 स्थानों को चिह्नित किया गया है।
बिजली निगम ने जून माह तक सभी खामियाें को दूर करने की योजना बनाई है। इनमें 793 गांव, 170 शहरी वार्ड, हुडा के 66 सेक्टर शामिल किए गए हैं। यहां बिजली संबंधी सुधार कार्य किए जाएंगे। 9 मीटर लंबे 5642 व 11 मीटर के 3846 नए खंभे लगाए जाएंगे। करीब दो हजार नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 25 केवीए के 394 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। बिजली निगम की ओर से करीब छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 63 केवीए क्षमता के 633 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इन ट्रांसफार्मर के लिए निगम को 23 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च करने होंगे। 100 केवीए क्षमता के 688 ट्रांसफार्मर लगाने की योजना है। जिस पर करीब 32 करोड़ रुपये खर्च आएगा। 200 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मरों पर निगम 23 करोड़ रुपये खर्च करेगा। जिसमें 326 ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। बिजली निगम की ओर से इसके लिए पांच चरण में काम पूरा किया जाएगा। पहले चरण में जनवरी माह में 10 प्रतिशत काम पूरा होगा। फरवरी माह में 10, मार्च मार्च में 20, अप्रैल में 20, मई में 20 तथा जून में शेष 20 प्रतिशत काम को पूरा किया जाएगा। बिजली निगम के निदेशक विजय चौधरी ने कहा कि खाका तैयार कर लिया गया है।