गुड़गांव। सेक्टर दस इलाके में तीन बदमाश ट्रक मालिक और चालक का अपहरण कर वाहन लूट ले गए। बाद में बदमाशों ने चालक को सुनसान स्थान पर फेंक दिया। सेक्टर दस थाना पुलिस ने ट्रक मालिक के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ लूट व अपहरण का मामला दर्ज किया है।
सोहना के बालूदा गांव के रहने वाले पवन ने सेक्टर दस थाना पुलिस को बताया कि छह दिन पहले उसका भाई राजेश ट्रक (एचआर-55-0198) चालक फरियाद निवासी तावड़ू के साथ गुड़गांव से भिवाड़ी के लिए जा रहा था। रास्ते में पटौदी रोड पर लगे जाम के दौरान तीन युवक आ धमके। वे लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठ गए। बाद में तीनों बदमाशों ने दोनों को कुछ सुंघा दिया। इससे वे बेहोश हो गए। चालक फरियाद ने बताया कि बदमाश उसे सड़क किनारे फेंक गए। ट्रक मालिक राजेश का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। सेक्टर 10 थाना पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट व अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उसे चालक की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि दस दिन पहले ही फरियाद को नौकरी पर रखा गया था। होश में आने के बाद चालक ने घटना की जानकारी न तो पुलिस को दी, न ही समय पर उसके भाई पवन को बताया। पुलिस लूट वाली रात को नौ बजे के बाद खेड़कीदौला टोल से निकलने वाले वाहन की जांच कर रही है। अब तक उसे टोल से ट्रक निकलने की जानकारी नहीं मिली है। डीसीपी वेस्ट एसपी सिंह ने बताया कि छानबीन चल रही है।
गुड़गांव। सेक्टर दस इलाके में तीन बदमाश ट्रक मालिक और चालक का अपहरण कर वाहन लूट ले गए। बाद में बदमाशों ने चालक को सुनसान स्थान पर फेंक दिया। सेक्टर दस थाना पुलिस ने ट्रक मालिक के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ लूट व अपहरण का मामला दर्ज किया है।
सोहना के बालूदा गांव के रहने वाले पवन ने सेक्टर दस थाना पुलिस को बताया कि छह दिन पहले उसका भाई राजेश ट्रक (एचआर-55-0198) चालक फरियाद निवासी तावड़ू के साथ गुड़गांव से भिवाड़ी के लिए जा रहा था। रास्ते में पटौदी रोड पर लगे जाम के दौरान तीन युवक आ धमके। वे लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठ गए। बाद में तीनों बदमाशों ने दोनों को कुछ सुंघा दिया। इससे वे बेहोश हो गए। चालक फरियाद ने बताया कि बदमाश उसे सड़क किनारे फेंक गए। ट्रक मालिक राजेश का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। सेक्टर 10 थाना पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट व अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उसे चालक की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि दस दिन पहले ही फरियाद को नौकरी पर रखा गया था। होश में आने के बाद चालक ने घटना की जानकारी न तो पुलिस को दी, न ही समय पर उसके भाई पवन को बताया। पुलिस लूट वाली रात को नौ बजे के बाद खेड़कीदौला टोल से निकलने वाले वाहन की जांच कर रही है। अब तक उसे टोल से ट्रक निकलने की जानकारी नहीं मिली है। डीसीपी वेस्ट एसपी सिंह ने बताया कि छानबीन चल रही है।