कार्रवाई के दौरान अनियमिताएं मिलने पर दुकान को सील करने की कार्रवाई करते जिला औषधि नियंत्रक।
- फोटो : Fatehabad
फतेहाबाद। शहर के शिव चौक और पुराना बस स्टैंड के पास स्थित मेडिकल दुकानों पर मंगलवार दोपहर को जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुराना बस स्टैंड के पास पुराना राधा स्वामी सत्संग घर वाली गली में एक मेडिकल एजेंसी पर दवाइयां बिखरी मिलीं और न ही कोई रिकार्ड मिला। टीम ने दो दवाइयों के सैंपल लेकर दुकान को सील कर दिया। इसके अलावा टीम ने शिव चौक स्थित दुकान पर रिकॉर्ड मांगा तो दुकान संचालक रिकार्ड नहीं दिखा पाया। टीम ने दुकान संचालक को नोटिस जारी किया है और आठ दवाइयों के सैंपल लिए हैं।
ड्रग एक्ट के नियमों की अवहेलना करने की मिल रही सूचना पर जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी रजनीश धानीवाल टीम के साथ एनके ट्रेडर्स पर पहुंचे। टीम को सूचना थी कि यहां से प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं। जांच के दौरान टीम को प्रतिबंधित दवाइयां नहीं मिली। टीम ने सेल-परचेज का रिकॉर्ड मांगा तो दुकान संचालक नहीं दिखा पाए। इसके चलते टीम ने दुकानदार को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा आठ दवाइयों के सैंपल लेकर दुकान को सील किया है। टीम इसके बाद पुराना बस स्टैंड के पास पहुंची। यहां पर टीम ने शहीद बाबा दीप सिंह मेडिकल एजेंसी पर औचक निरीक्षण किया। यहां पर पूरी दुकान में दवाइयां बिखरी मिलीं। जमीन पर दवाइयों को बिखेर रखा था। दुकानदार दवाइयों के सेल-परचेज का रिकार्ड भी नहीं दिखा पाया। ड्रग एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने पर टीम ने दो दवाइयों के सैंपल सील करने के बाद दुकान को सील कर दिया। जिला औषधि नियंत्रक रजनीश धानीवाल ने बताया कि टीम पहले भी तीन बार रिकार्ड जांचने पहुंची, लेकिन दुकान बंद मिली थी।
यहां नहीं पहुंची संदिग्ध दवाई
जम्मू-कश्मीर में खांसी-जुकाम की एक दवा के कारण हुई बच्चों की मौतों के मामले में जिला औषधि नियंत्रक रजनीश धानीवाल ने दावा किया कि वह दवा यहां नहीं पहुंची है। उच्च अधिकारियों ने कंपनी से लिए गए रिकार्ड के मुताबिक जिले में ऐसी दवा सप्लाई नहीं की है।
ड्रग एक्ट के नियमों के उल्लंघन को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते मेडिकल दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। दो दुकानों पर कमियां मिली हैं। एक दुकान को सील किया गया है और एक दुकानदार को नोटिस दिया है। कार्रवाई आगे जारी रहेगी।
- रजनीश धानीवाल, जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी
मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान बिखरी मिली दवाइयां।- फोटो : Fatehabad
फतेहाबाद। शहर के शिव चौक और पुराना बस स्टैंड के पास स्थित मेडिकल दुकानों पर मंगलवार दोपहर को जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुराना बस स्टैंड के पास पुराना राधा स्वामी सत्संग घर वाली गली में एक मेडिकल एजेंसी पर दवाइयां बिखरी मिलीं और न ही कोई रिकार्ड मिला। टीम ने दो दवाइयों के सैंपल लेकर दुकान को सील कर दिया। इसके अलावा टीम ने शिव चौक स्थित दुकान पर रिकॉर्ड मांगा तो दुकान संचालक रिकार्ड नहीं दिखा पाया। टीम ने दुकान संचालक को नोटिस जारी किया है और आठ दवाइयों के सैंपल लिए हैं।
ड्रग एक्ट के नियमों की अवहेलना करने की मिल रही सूचना पर जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी रजनीश धानीवाल टीम के साथ एनके ट्रेडर्स पर पहुंचे। टीम को सूचना थी कि यहां से प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं। जांच के दौरान टीम को प्रतिबंधित दवाइयां नहीं मिली। टीम ने सेल-परचेज का रिकॉर्ड मांगा तो दुकान संचालक नहीं दिखा पाए। इसके चलते टीम ने दुकानदार को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा आठ दवाइयों के सैंपल लेकर दुकान को सील किया है। टीम इसके बाद पुराना बस स्टैंड के पास पहुंची। यहां पर टीम ने शहीद बाबा दीप सिंह मेडिकल एजेंसी पर औचक निरीक्षण किया। यहां पर पूरी दुकान में दवाइयां बिखरी मिलीं। जमीन पर दवाइयों को बिखेर रखा था। दुकानदार दवाइयों के सेल-परचेज का रिकार्ड भी नहीं दिखा पाया। ड्रग एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने पर टीम ने दो दवाइयों के सैंपल सील करने के बाद दुकान को सील कर दिया। जिला औषधि नियंत्रक रजनीश धानीवाल ने बताया कि टीम पहले भी तीन बार रिकार्ड जांचने पहुंची, लेकिन दुकान बंद मिली थी।
यहां नहीं पहुंची संदिग्ध दवाई
जम्मू-कश्मीर में खांसी-जुकाम की एक दवा के कारण हुई बच्चों की मौतों के मामले में जिला औषधि नियंत्रक रजनीश धानीवाल ने दावा किया कि वह दवा यहां नहीं पहुंची है। उच्च अधिकारियों ने कंपनी से लिए गए रिकार्ड के मुताबिक जिले में ऐसी दवा सप्लाई नहीं की है।
ड्रग एक्ट के नियमों के उल्लंघन को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते मेडिकल दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। दो दुकानों पर कमियां मिली हैं। एक दुकान को सील किया गया है और एक दुकानदार को नोटिस दिया है। कार्रवाई आगे जारी रहेगी।
- रजनीश धानीवाल, जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी
मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान बिखरी मिली दवाइयां।- फोटो : Fatehabad