लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Dead bodies of young man and woman found in canal in Tohana of Fatehabad

Fatehabad: टोहाना में नहर में मिले युवक-युवती के शव, चुन्नी से बंधे थे एक-दूसरे के पांव

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 29 Mar 2023 12:16 PM IST
सार

फतेहाबाद ब्रांच नहर में युवक व युवती के शव मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवक-युवती के पांव चुन्नी से बंधे होने के कारण मामला संदिग्ध हो गया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि फतेहाबाद ब्रांच नहर में इस समय ज्यादा पानी नहीं है।

Dead bodies of young man and woman found in canal in Tohana of Fatehabad
फतेहाबाद ब्रांच नहर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फतेहाबाद के टोहाना शहर के रतिया रोड को हिसार रोड से जोड़ने वाले बाईपास पर स्थित फतेहाबाद ब्रांच नहर में युवक व युवती के शव मिले हैं। युवती की टांग को चुन्नी से युवक के पांव से बांधा हुआ था। घटना की सूचना पाकर पहुंची शहर पुलिस की टीम ने मामला संदिग्ध होने की वजह से सीन ऑफ क्राइम फतेहाबाद की टीम को भी सूचना दी है। सीन ऑफ क्राइम की टीम के आने के बाद दोनों के शव नहर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाए जाएंगे।



युवक-युवती के पांव चुन्नी से बंधे होने के कारण मामला संदिग्ध हो गया
पुलिसकर्मियों से सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे। इस बारे में डायल 112 की गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी तिलक राज ने बताया कि ग्रामीणों से फतेहाबाद ब्रांच नहर में युवक-युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे और शवों को देखकर उच्च अधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि युवक-युवती के पांव चुन्नी से बंधे होने के कारण मामला संदिग्ध हो गया है। ऐसे में पुलिस इस मामले में प्रेम-प्रसंग सहित कई पहलूओं पर जांच कर रही है। शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में भी इसकी सूचना पहुंचाई गई है। अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हुई है।


नहर में इस समय है मामूली जलस्तर
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि फतेहाबाद ब्रांच नहर में इस समय ज्यादा पानी नहीं है। बेहद कम जलस्तर है। इस दौरान युवक व युवती के शव नजर आए, जो झाड़-फूंस में अटके हुए थे। उन्होंने देखा तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 नंबर पर दी। इस दौरान शव मिलने की सूचना पाकर आसपास के कई ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed