{"_id":"139-38208","slug":"Faridabad-38208-139","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u090f\u0928\u0906\u0908\u091f\u0940 \u092e\u0947\u0902 \u0926\u094b \u0905\u0935\u0948\u0927 \u092c\u094b\u0930\u093f\u0902\u0917 \u0938\u0940\u0932","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
एनआईटी में दो अवैध बोरिंग सील
Faridabad
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
फरीदाबाद (ब्यूरो)। नगर निगम अधिकारियों ने सजगता दिखाते हुए एनआईटी क्षेत्र में दो अवैध बोरिंग को सील कर दिया। गौरतलब है कि सात जून को अवैध बोरिंग के खिलाफ निगम अधिकारियाें की लापरवाही को अमर उजाला में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिले में कई जगह अवैध रूप से पानी का दोहन किया जा रहा है। इस पानी को दिल्ली ले जाकर बेचा जाता है, जबकि जिले के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कई बार उपायुक्त के सामने अवैध बारिंग को सील करने का मुद्दा उठाया जा चुका है। पिछले सप्ताह शनिवार को अवैध बोरिंग को सील करने के खिलाफ अभियान चलाया जाना था, लेकिन निगम अधिकारी सीलिंग करने के लिए नहीं पहुंचे। एसडीएम यशेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
फरीदाबाद (ब्यूरो)। नगर निगम अधिकारियों ने सजगता दिखाते हुए एनआईटी क्षेत्र में दो अवैध बोरिंग को सील कर दिया। गौरतलब है कि सात जून को अवैध बोरिंग के खिलाफ निगम अधिकारियाें की लापरवाही को अमर उजाला में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिले में कई जगह अवैध रूप से पानी का दोहन किया जा रहा है। इस पानी को दिल्ली ले जाकर बेचा जाता है, जबकि जिले के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कई बार उपायुक्त के सामने अवैध बारिंग को सील करने का मुद्दा उठाया जा चुका है। पिछले सप्ताह शनिवार को अवैध बोरिंग को सील करने के खिलाफ अभियान चलाया जाना था, लेकिन निगम अधिकारी सीलिंग करने के लिए नहीं पहुंचे। एसडीएम यशेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।