फरीदाबाद। फरीदाबाद पहली बार राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का गवाह बनने जा रहा है। इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए फरीदाबाद का चयन किया है, जिसके तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर में ग्रेटर फरीदाबाद में किया जाएगा।
प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र कुमार, जय भगवान, अखिल और देवेंद्र सहित 250 से अधिक बॉक्सराें को आमंत्रित किया गया है। बताया जाता है कि इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन ने जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन को इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने की अहम जिम्मेदारी साैंपी है। इसके तहत ग्रेटर फरीदाबाद में विश्व तकनीकी से लैस नया बॉक्सिंग रिंग तैयार करने को कहा गया है।
जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान अमरीश चौधरी ने बताया कि नहर पार स्थित मिर्जापुर गांव के पास रिंग तैयार करने के लिए जगह का चयन कर लिया गया है, जिसे तैयार करने का काम शुरू करने के आदेश कर दिए गए हैं, ताकि अक्तूबर तक रिंग बनकर पूरा तैयार हो जाए, जिसके बाद इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन के पदाधिकारियों को बुलाकर उसका निरीक्षण करवाया जा सके। अगर कोई कमी रह जाती है तो इस निरीक्षण के बाद उसे भी दूर कराया जाएगा। इस वजह से रिंग एक माह पहले ही तैयार करवाने का प्रयास किया जाएगा।
भिवानी में होती रही है प्रतियोगिता
इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन के सचिव राजेश ठाकरान ने बताया कि भारत में अभी केवल भिवानी में ही इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है, लेकिन अब एनसीआर में फरीदाबाद को भी बॉक्सिंग हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यहां से भी राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर निकल सकें। नवंबर में होने वाली प्रतियोगिता की देखरेख की जिम्मेदारी फेडरेशन के सदस्याें पर है। प्रतियोगिता में कोई खामी न रह जाए, इसका ध्यान रखा जाएगा। भविष्य में फरीदाबाद में खिलाड़ियाें के अभ्यास के लिए यहां पर कोचिंग सेंटर खोलने की भी योजना है।
जिले के खिलाड़ियों का बढ़ेगा मनोबल
राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होने से जिले के बॉक्सराें का मनोबल बढ़ेगा, क्याेंकि अभी तक यहां के बॉक्सर दूसरी जगहाें पर प्रतियोगिता में भाग लेने जाते थे। अगर राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए यहां आएंगे, तो उनसे यहां के बॉक्सराें को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
फरीदाबाद। फरीदाबाद पहली बार राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का गवाह बनने जा रहा है। इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए फरीदाबाद का चयन किया है, जिसके तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर में ग्रेटर फरीदाबाद में किया जाएगा।
प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र कुमार, जय भगवान, अखिल और देवेंद्र सहित 250 से अधिक बॉक्सराें को आमंत्रित किया गया है। बताया जाता है कि इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन ने जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन को इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने की अहम जिम्मेदारी साैंपी है। इसके तहत ग्रेटर फरीदाबाद में विश्व तकनीकी से लैस नया बॉक्सिंग रिंग तैयार करने को कहा गया है।
जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान अमरीश चौधरी ने बताया कि नहर पार स्थित मिर्जापुर गांव के पास रिंग तैयार करने के लिए जगह का चयन कर लिया गया है, जिसे तैयार करने का काम शुरू करने के आदेश कर दिए गए हैं, ताकि अक्तूबर तक रिंग बनकर पूरा तैयार हो जाए, जिसके बाद इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन के पदाधिकारियों को बुलाकर उसका निरीक्षण करवाया जा सके। अगर कोई कमी रह जाती है तो इस निरीक्षण के बाद उसे भी दूर कराया जाएगा। इस वजह से रिंग एक माह पहले ही तैयार करवाने का प्रयास किया जाएगा।
भिवानी में होती रही है प्रतियोगिता
इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन के सचिव राजेश ठाकरान ने बताया कि भारत में अभी केवल भिवानी में ही इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है, लेकिन अब एनसीआर में फरीदाबाद को भी बॉक्सिंग हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यहां से भी राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर निकल सकें। नवंबर में होने वाली प्रतियोगिता की देखरेख की जिम्मेदारी फेडरेशन के सदस्याें पर है। प्रतियोगिता में कोई खामी न रह जाए, इसका ध्यान रखा जाएगा। भविष्य में फरीदाबाद में खिलाड़ियाें के अभ्यास के लिए यहां पर कोचिंग सेंटर खोलने की भी योजना है।
जिले के खिलाड़ियों का बढ़ेगा मनोबल
राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होने से जिले के बॉक्सराें का मनोबल बढ़ेगा, क्याेंकि अभी तक यहां के बॉक्सर दूसरी जगहाें पर प्रतियोगिता में भाग लेने जाते थे। अगर राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए यहां आएंगे, तो उनसे यहां के बॉक्सराें को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।