पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फरीदाबाद। मास्टर प्लान 2031 जल्द प्रकाशित किया जा सकता है। सोमवार को मेट्रोपॉलीटिन कमेटी के सामने मास्टर प्लान 2031 को मंजूरी प्रदान कर दी गई।
फरीदाबाद का विकास प्लान राज्य सरकार की सैद्धांतिक सहमति के बाद नवंबर में जिलास्तरीय कमेटी में रखा गया था। इस प्लान में जिले का 63 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र कंट्रोल्ड एरिया रखा गया है। गुड़गांव मंडलायुक्त चंद्र प्रकाश की अध्यक्षता में हुई मेट्रोपॉलीटिन कमेटी की बैठक में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के अलावा मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर, विधायक तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण पाल गुर्जर और मेयर अशोक अरोड़ा भी मौजूद रहे। प्लान की प्रस्तावनाओं का विवरण देते हुए नगर योजनाकार संजीव मान ने बताया कि जिले का कुल क्षेत्र 74,290 हेक्टेयर है। इस विकास प्लान में 13 नियंत्रित क्षेत्रों में स्थित करीब 63 हजार हेक्टेयर भूमि शामिल की गई है। इसमें से करीब 33 हजार हेक्टेयर भूमि विभिन्न परियोजनाओं जैसे रिहायशी, औद्योगिक, वाणिज्यिक, संस्थागत, आधारभूत सुविधाओं, हरित क्षेत्र/हरित पट्टी एवं खुले क्षेत्र आदि के लिए प्रस्तावित की गई है। यह परियोजनाएं वर्ष 2031 में 42 लाख जनसंख्या मानते हुए प्रस्तावित की गई हैं।
सभी रिहायशी सेक्टरों का घनत्व 300 व्यक्ति प्रति हेक्टेयर रखा गया है व औद्योगिक सेक्टरों के साथ लगते चार रिहायशी सेक्टरों का घनत्व 600 व्यक्ति प्रति हेक्टेयर रखा गया है, ताकि औद्योगिक कर्मचारियों को उद्योगों के समीप ही रिहायश उपलब्ध हो सके। सभी रिहायशी सेक्टरों की सेक्टर विभाजक सड़कें 60 मीटर चौड़ी हाेंगी व सर्विस रोड से जुड़ी रोड 12 मीटर चौड़ी हाेंगी। सेक्टरों की कोई भी सड़क 12 मीटर से कम चौड़ी नहीं होगी। सभी सेक्टरों में सूखे कूड़े को इकट्ठा करने के लिए एक एकड़ भूमि का प्रावधान होगा। पूर्वी एवं पश्चिमी बाह्य सड़कें 90 मीटर चौड़ी होंगी। डेडीकेटिड फ्रेट कॉरीडार के साथ लगती सभी सेक्टर रोड को पुलों द्वारा जोड़ा जाएगा। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मास्टर प्लान में संशोधन के लिए कई सुझाव लिखित व मौखिक रूप में दिए। इसे प्लान में शामिल कर संशोधन के लिए राज्यस्तरीय कमेटी के पास भेज दिया जाएगा। जिला नगर योजनाकार संजीव मान ने बताया कि अब प्लान को राज्यस्तरीय कमेटी के पास भेजने की तैयारी शुुरू कर दी गई है।
फरीदाबाद। मास्टर प्लान 2031 जल्द प्रकाशित किया जा सकता है। सोमवार को मेट्रोपॉलीटिन कमेटी के सामने मास्टर प्लान 2031 को मंजूरी प्रदान कर दी गई।
फरीदाबाद का विकास प्लान राज्य सरकार की सैद्धांतिक सहमति के बाद नवंबर में जिलास्तरीय कमेटी में रखा गया था। इस प्लान में जिले का 63 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र कंट्रोल्ड एरिया रखा गया है। गुड़गांव मंडलायुक्त चंद्र प्रकाश की अध्यक्षता में हुई मेट्रोपॉलीटिन कमेटी की बैठक में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के अलावा मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर, विधायक तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण पाल गुर्जर और मेयर अशोक अरोड़ा भी मौजूद रहे। प्लान की प्रस्तावनाओं का विवरण देते हुए नगर योजनाकार संजीव मान ने बताया कि जिले का कुल क्षेत्र 74,290 हेक्टेयर है। इस विकास प्लान में 13 नियंत्रित क्षेत्रों में स्थित करीब 63 हजार हेक्टेयर भूमि शामिल की गई है। इसमें से करीब 33 हजार हेक्टेयर भूमि विभिन्न परियोजनाओं जैसे रिहायशी, औद्योगिक, वाणिज्यिक, संस्थागत, आधारभूत सुविधाओं, हरित क्षेत्र/हरित पट्टी एवं खुले क्षेत्र आदि के लिए प्रस्तावित की गई है। यह परियोजनाएं वर्ष 2031 में 42 लाख जनसंख्या मानते हुए प्रस्तावित की गई हैं।
सभी रिहायशी सेक्टरों का घनत्व 300 व्यक्ति प्रति हेक्टेयर रखा गया है व औद्योगिक सेक्टरों के साथ लगते चार रिहायशी सेक्टरों का घनत्व 600 व्यक्ति प्रति हेक्टेयर रखा गया है, ताकि औद्योगिक कर्मचारियों को उद्योगों के समीप ही रिहायश उपलब्ध हो सके। सभी रिहायशी सेक्टरों की सेक्टर विभाजक सड़कें 60 मीटर चौड़ी हाेंगी व सर्विस रोड से जुड़ी रोड 12 मीटर चौड़ी हाेंगी। सेक्टरों की कोई भी सड़क 12 मीटर से कम चौड़ी नहीं होगी। सभी सेक्टरों में सूखे कूड़े को इकट्ठा करने के लिए एक एकड़ भूमि का प्रावधान होगा। पूर्वी एवं पश्चिमी बाह्य सड़कें 90 मीटर चौड़ी होंगी। डेडीकेटिड फ्रेट कॉरीडार के साथ लगती सभी सेक्टर रोड को पुलों द्वारा जोड़ा जाएगा। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मास्टर प्लान में संशोधन के लिए कई सुझाव लिखित व मौखिक रूप में दिए। इसे प्लान में शामिल कर संशोधन के लिए राज्यस्तरीय कमेटी के पास भेज दिया जाएगा। जिला नगर योजनाकार संजीव मान ने बताया कि अब प्लान को राज्यस्तरीय कमेटी के पास भेजने की तैयारी शुुरू कर दी गई है।