फरीदाबाद। सूरजकुंड मेले के दौरान महिला दर्शकों का सफर आरामदायक व सुरक्षित हो इसके लिए रोडवेज ने अपनी सिटी बसों में महिलाओं के लिए छह सीटें आरक्षित कर दी हैं। अगर इन सीटों पर बैठे पुरुष यात्री कहने के बावजूद नहीं उठते तो चालक-परिचालक पुलिस को सूचित करेंगे।
डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन) में तो सिटी बसों में महिला सीट आरक्षित हैं, लेकिन यहां पर महिलाओं के लिए सिटी बस में सीट आरक्षित नहीं थीं। अब डीटीसी की तर्ज पर हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित होंगी।
रोडवेज महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि बसों में सीट आरक्षण को लेकर रोडवेज की ओर से पूर्व में कोई दिशा-निर्देश नहीं थे। लेकिन अब महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस ओर ध्यान दिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बसों में सुरक्षा के लिहाज से सीटों को आरक्षित किया जा रहा है। मेले के बाद भी यह प्रावधान स्थाई रहेगा, जो रोडवेज की सभी बसों पर लागू होगा।
चालक-परिचालक करेंगे मदद
विभाग के अनुसार, बसों में महिला यात्रियों के लिए आरक्षित सीट पर अगर कोई पुरुष यात्री बैठता है तो उसे उठाकर महिला यात्री को बैठाने में चालक-परिचालक मदद करेंगे। यदि कोई पुरुष यात्री कहने के बावजूद महिला के लिए आरक्षित सीट से नहीं उठता है तो पुलिस को सूचना दी जाएगी।
मेले के दौरान महिलाओं, बच्चों व वृद्ध लोगों का सफर आरामदायक व सुरक्षित हो इसकी व्यवस्था की जा रही है। सीटों के आरक्षण का काम शुरू कर दिया गया है, जिसे एक फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।
-जेएस दूहन, यातायात प्रबंधक, रोडवेज