फरीदाबाद। पर्वतीय कालोनी में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि युवक ने हाल ही में कर्ज चुकाने के लिए एक कमेटी उठाई थी। कमेटी संचालक द्वारा रुपये नहीं देने पर विवाद के चलते युवक तनावग्रस्त रहने लगा था।
पर्वतीय कालोनी निवासी दिनेश कुमार की तीन महीने उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। इलाज के दौरान उसने अपने रिश्तेदारों से कर्ज लिया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने कालोनी में रहने वाले व्यक्ति के पास कमेटी डाल रखी थी। लेकिन तारीख निकल जाने के बाद भी कमेटी संचालक रुपये देने में आनाकानी कर रहा था। परेशान होकर रविवार को दिनेश अपनी मां के साथ कमेटी संचालक के पास रुपये मांगने पहुंचा। कमेटी संचालक द्वारा रुपये देने से मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। तनाव के चलते उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।